Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand pahari Gallery: beautiful new Kumaoni song 'Chitthi (Kahani Kalam Dawat Ki)' released 2023. Kumauni new song 2023

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

पहाड़ी गैलरी

उत्तराखंड: बेहद खूबसूरत कुमाऊंनी गीत हुआ रिलीज 4 दिन में 1लाख व्यूज पार

Kumauni new song 2023: फौजी भाई और उसकी पत्नी की मार्मिक बातचीत पर आधारित है यह गीत, अमित भट्ट एवं संजोली सिंह के शानदार अभिनय ने विडियो की खूबसूरती में लगाए चार चांद….

वीरभूमि उत्तराखण्ड के हजारों वाशिंदे भारतीय सेना में तैनात हैं। उत्तराखण्ड संगीत जगत हमेशा से ही मां भारती के इन वीर सपूतों की मनोदशा को समझकर उसे अपने गीतों में पिरोने की हरसंभव कोशिश करता आया है। यह मनोदशा भले ही फौजियों की अपनी प्रियतमा या पत्नी के लिए हो या फिर मां पिता सहित अन्य परिजनों के लिए, उत्तराखण्ड संगीत जगत ने क‌ई ऐसे गीत दिए हैं जो बार्डर पर तैनात लगभग हर एक सिपाही के हृदय के हाव-भाव को प्रदर्शित करते रहते हैं। इसी कड़ी में एक और खूबसूरत पहाड़ी गीत बीते दिनों संकल्प बुरांश फिल्म्स यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। जी हां… बात हो रही है युवा गायिका मेघना चन्द्रा एवं गायक सतेन्द्र गंगोला के खूबसूरत पहाड़ी गीत ‘चिट्ठी (कहानी कलम दवात की)’, जिसे अपने सुमधुर शब्दों में लिपिबद्ध किया है स्वयं गायक सतेन्द्र गंगोला ने।
(Kumauni new song 2023)
यह भी पढ़ें- प्राची पंवार उर्फ कमली नजर आई अब बेहद खूबसूरत कुमाऊनी गीत में देखें वीडियो

बता दें कि फौजी भाई और उसकी पत्नी की मार्मिक बातचीत पर आधारित इस गीत को रणजीत सिंह ने संगीतबद्ध किया है जबकि गीत को दीपक पुल्स द्वारा निर्देशित किया गया है। गीत के विडियो को जहां पहाड़ की खूबसूरत वादियां काफी मनमोहक बना रही है वहीं अमित भट्ट एवं संजोली सिंह का शानदार अभिनय विडियो की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 4 दिनों के भीतर ही इसे 1 लाख से अधिक दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है इतना ही नहीं विडियो में जहां अधिकांश लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है वहीं सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर इस गीत पर बने विडियो, शाट्स एवं रील्स को भी लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।
(Kumauni new song 2023)

यह भी पढ़ें- गजेंद्र राणा, केसर पंवार और अनीशा रांगड़ की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top