Connect with us
Uttarakhand Patwari Paper 2023: CM Dhami statement came in front amid objections, said a big thing. Uttarakhand Patwari Paper 2023

उत्तराखण्ड

Uttarakhand patwari exam 2023: आपत्तियों के बीच CM धामी का बयान आया सामने, अफवाहें फैलाई तो की जाएगी कार्रवाई

Uttarakhand Patwari Paper 2023: CM धामी ने कहा पूरे नियमों के साथ शांतिपूर्वक आयोजित हुआ पटवारी भर्ती पेपर, अफवाह फ़ैलाने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई….

रविवार को दोबारा आयोजित हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के संबंध में जहां कुछ अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम प्रश्न पत्र की सील पहले से खुली होने को लेकर आपत्ति जताई गई है। वहीं अब इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान सामने आया है।
(Uttarakhand Patwari Paper 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पटवारी परीक्षा फिर सवालों के घेरे में? प्रश्न पत्र की सील खुली होने के आरोप देखें Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पटवारी परीक्षा का आयोजन आज पूरे नियमों के साथ किया गया। राज्य में एक लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। हमने उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू किया है। जो छात्रों को गुमराह कर रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में सभी परीक्षाएं कैलेंडर के अनुरूप होंगी, कैलेंडर जारी कर दिया गया है. हमने पूरे देश का सबसे सख्त नकल अध्यादेश बनाया है. अब कोई भी नकल का मामला आता है उस पर अध्यादेश के मुताबिक कार्रवाई होगी।
(Uttarakhand Patwari Paper 2023)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पटवारी और जेई पेपर लीक मामले में दो भाई और मामा समेत पूरा परिवार गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!