paris olympics uttarakhand player 2024: उत्तराखंड के सूरज पंवार, परमजीत, लक्ष्य सेन 26 जुलाई से होने जा रहे पेरिस ओलंपिक में दिखाएंगे अपना दमखम……
paris olympics uttarakhand player 2024: उत्तराखंड के होनहार युवा खेल जगत में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे देश का मान बढ़ा रहे हैं। चाहें वह एथलेटिक्स हो या फिर बैडमिंटन का क्षेत्र उत्तराखंड के खिलाड़ी अपनी मेहनत अनुशासन और समर्पण के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं जिन पर सभी को गर्व है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपने क्षेत्र के प्रति पूरी निष्ठा पूर्वक व समर्पण भाव से मेहनत कर सफलता के झण्डे विदेशों मे गाढ़ते है। आज हम आपको ऐसे ही उत्तराखंड के तीन होनहार युवा खिलाड़ियों से रूबरू करवाने वाले हैं जो 26 जुलाई को पेरिस में होने जा रहे ओलंपिक खेलों में अपना दमखम दिखाने वाले हैं। जी हां…हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एथलेटिक्स खिलाड़ी परमजीत बिष्ट समेत सूरज पंवार की जिनका चयन पेरिस ओलंपिक के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल के सूरज पंवार ने किया पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
Lakshya Sen Paris Olympics 2024: बता दें उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के रहने वाले लक्ष्य सेन पहले से ही देश का प्रतिनिधित्व बैडमिंटन में कर रहे हैं। दरअसल लक्ष्य सेन ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा पेरिस ओलंपिक के लिए भी लक्ष्य सेन ने टॉप 16 में जगह बनाकर क्वालीफाई किया है। अगर लक्ष्य सेन के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी जिसके चलते वो 2017 में जूनियर वर्ल्ड नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी बने इसके पश्चात 2018 में उन्होंने विश्व जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। इतना ही नहीं 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी लक्ष्य सेन ने अपनी सफलता के झंडे गाढ़े थे जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया था और अब सभी को उनसे उम्मीद है कि 26 जुलाई को होने जा रहे पेरिस ओलंपिक में भी वह अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे देश का मान बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें- बधाई : अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक के लिए चयनित बढ़ाया प्रदेश और देश का मान
सूरज पंवार और परमजीत बिष्ट भी पेरिस ओलंपिक में आएंगे नजर:-
Suraj Panwar Paris Olympics 2024: सूरज पंवार मूल रूप से टिहरी जिले के निवासी हैं जो वर्तमान में देहरादून के शिमला बाईपास में रहते हैं। दरअसल सूरज ने 2018 में अर्जेंटीना में आयोजित यूथ ओलंपिक खेलों में रजत पदक हासिल किया था तत्पश्चात 2022 में उन्होंने नेशनल गेम्स गुजरात में रजत पदक हासिल कर 2022 में गोवा में आयोजित हुए नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था और इस बार वह 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों में पैदल चाल मिक्सड मैराथन में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा सूरज यूथ ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट है।
यह भी पढ़ें- Paramjeet Bisht Uttarakhand: ओलम्पिक में दौड़ेंगे उत्तराखंड के परमजीत बिष्ट, किया क्वालीफाई,
परमजीत बिष्ट मूल रूप से चमोली जिले के मंडल घाटी के खल्ला गांव निवासी हैं जो राजकीय इंटर कॉलेज बैरागना के पूर्व छात्र रहे हैं और मौजूदा समय में परमजीत खेल कोटे से भारतीय नौसेना में सेवाएं दे रहे हैं। दरअसल परमजीत ने जापान में आयोजित एशियन वॉक रेस चैंपियनशिप में 9 वा स्थान प्राप्त पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है जो प्रदेशवासियों समेत पूरे देश के लिए बेहद गर्व की बात है। परमजीत ने खेल प्रशिक्षक गोपाल बिष्ट के निर्देशन में वर्ष 2017 में वॉक रस की तैयारी शुरू की थी इसके पश्चात उन्होंने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग के सभी रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इसके अलावा खेलो इंडिया में भी परमजीत ने स्वर्ण पदक हासिल किया था।