बधाई: नैनीताल की शीतल व प्रियंका ने कड़ी मेहनत से किया सपना साकार बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
By
ukpsc assistant professor result 2024: नैनीताल की शीतल आर्या व प्रियंका विश्वकर्मा यूकेपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, बढ़ाया परिजनों का मान…..
ukpsc assistant professor result 2024 :उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां की बहुत सारी बेटियां यूकेपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर भी नियुक्ति पा रही है जो समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। इसी बीच नैनीताल जिले की प्रियंका विश्वकर्मा और शीतल आर्या इन दो होनहार बेटियों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पाई है।
यह भी पढ़ें- बधाई: उधम सिंह नगर की कविता ने उत्तीर्ण की UKPSC परीक्षा, बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
Sheetal Arya Assistant Professor; बता दें नैनीताल जिले के रामगढ़ रोड भवाली निवासी शीतल आर्या ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजनीति विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पाई है। दरअसल शीतल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एम एल बाल विद्या मंदिर से पूर्ण की तथा इसके बाद उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा जेएनयू दिल्ली से प्राप्त की है और वर्तमान में वो वहीं से पीएचडी कर रही है। शीतल के पिता नवीन आर्या कुमाऊं मंडल विकास निगम मे अपनी सेवाएं दे चुके हैं जबकि शीतल की माता गृहणी है। शीतल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों समेत अपने माता-पिता को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की प्रीति पांडेय ने महिला सशक्तिकरण विषय पर हासिल की PhD की मानक उपाधि
डॉक्टर प्रियंका बनी असिस्टेंट प्रोफेसर Priyanka Vishwakarma Assistant Professor
नैनीताल जिले के डी.एस. बी परिसर की छात्रा डॉक्टर प्रियंका विश्वकर्मा यूकेपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर राजनीति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर बनी है। दरअसल डॉक्टर प्रियंका ने प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा के मार्गदर्शन में उत्तराखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिकाएं विषय पर अपना शोध पूरा किया है तथा उन्होंने वर्ष 2017 में USET, 2018 में NET तथा वर्ष 2022 में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी शोध निर्देशक प्रोफेसर नीता बोरा समेत अपने माता-पिता को दिया है। प्रियंका की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की शिवानी नेगी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया परिजनों का मान