Connect with us
Uttarakhand soldier from udhamsingh nagar pushpendra nayal died posted in 13 Rashtriya Rifles

उत्तराखण्ड

ऊधमसिंह नगर

उत्तराखण्ड: छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान का आकस्मिक निधन, परिजनों में मचा कोहराम

एक महीने की छुट्टियों पर घर आए हुए उत्तराखंड(uttarakhand) के जवान का आकस्मिक निधन , 13 राष्ट्रीय राइफल्स (13 Rashtriya Rifles) में थे तैनात

राज्य(Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां भारतीय सेना के 13 राष्ट्रीय राइफल्स(13 Rashtriya Rifles) में तैनात जवान की बीती रात हरिपुरा जलाशय में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक जवान इन दिनों छुट्टियों में घर आया हुआ था। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक जवान के शव को परिजनों को सौंपा जिसके बाद मृतक जवान की अंतिम यात्रा रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट के लिए निकाली गई। जहां दोपहर बाद मृतक जवान का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। मृतक जवान तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा एवं अविवाहित था। उसकी आयु अभी मात्र 25 वर्ष थी। उसके आकस्मिक निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के लाल का मणिपुर में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन,पहाड़ में शोक की लहर

हादसे के बाद से मृतक जवान की मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल, थम नहीं रहे अन्य परिजनों की भी आंखों से आंसू:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के कुल्हा ग्राम निवासी पुष्पेन्द्र सिंह नयाल पुत्र गोविंद सिंह नयाल भारतीय सेना में कार्यरत थे। पुष्पेन्द्र 2015 में कुमाऊं एस्कार्ट में भर्ती हुए थे तथा पिछले कुछ समय से 13 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के मानस बल में थी। बताया गया है कि पुष्पेन्द्र बीते 4 अक्टूबर को एक महीने की छुट्टियों पर घर आए हुए थे। बीते रविवार रात वह खाना खाने के बाद गांव के निकट ही स्थित हरिपुरा जलाशय की ओर घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह जलाशय में जा गिरे। जब तक परिजनों को उनके जलाशय में गिरने की सूचना मिली तब तक वह दम तोड चुके थे। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने देर रात ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक जवान का शव जलाशय से बाहर निकाला। हालांकि अंधेरा होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अविवाहित पुष्पेन्द्र की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनकी मां हंसी देवी, विवाहित बहन मीना सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!