उत्तराखंड: देखते ही देखते छत से कूदी महिला कर दी अपनी जीवन लीला समाप्त क्षेत्र में हड़कंप
By
Rudrapur news today: महिला ने छत से कूदकर दी जान, हाथ पर पेन से लिखा मिला नोट, पुलिस कर रही मामले की जांच…
राज्य के उधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां रूद्रपुर में एक महिला ने छत से कूद कर अपनी जान दे दी। बताया गया है कि मृतका ने अपने हाथ पर पेन से मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का नाम भी लिखा है। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतका के हाथ में पेन से लिखा हुआ एक नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार पति और ससुरालियों को बताया है।
(Rudrapur news today)
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग में बड़ा बवाल कर्णप्रयाग रेल परियोजना निर्माणाधीन सुरंग में एक व्यक्ति की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से नवाबगंज गोंडा निवासी शैलेंद्र सिंह, अपनी पत्नी माधुरी सिंह और बेटे के साथ, रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के मेट्रोपोलिस सोसाइटी में किराए पर रहते थे। बताया गया है कि उनकी पत्नी माधुरी घर में बाहर से कुंडी लगाकर छत पर गई थी। थोड़ी देर बाद वह बेसुध हालत में सड़क पर पड़ी हुई मिली। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आननफानन में माधुरी के बेटे ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला के हाथ में मिले नोट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस विभाग की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है।
(Rudrapur news today)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
