Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand News: Three new colleges will open in three districts including nainital dehradun and uttarakashi

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड के तीन जिलों में खुलेंगे तीन नए महाविद्यालय, मिली मंजूरी

उत्तराखंड में देहरादून समेत तीन जिलों में खुलेंगे तीन नए महाविद्यालय, मिली चूकी है मंजूरी

राज्य के देहरादून जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार राज्य में जल्द ही तीन नए महाविद्यालय खुलने जा रहे हैं। इनमें जहां एक महाविद्यालय देहरादून शहर में खुलेगा वहीं नैनीताल जिले के रामगढ़ एवं उत्तरकाशी जिले के मोरी में भी नया महाविद्यालय खुलने की बात इस शासनादेश में कहीं गई है। बीते बृहस्पतिवार को जारी शासनादेश में इसे मुख्यमंत्री की घोषणा पर आधारित बताया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि एक महीने के भीतर अब तक प्रदेश में 12 न‌ए महाविद्यालय खोलने की मंजूरी उत्तराखण्ड शासन द्वारा दी जा चुकी है। देहरादून में खुलने वाले महाविद्यालय में स्टाफ के तौर पर जहां प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रशासनिक अधिकारी सहित 27 पद सृजित किए गए हैं वहीं प्रयोगशाला परिचर, अनुसेवक, स्वच्छक और चौकीदार के पद को आउटसोर्स के माध्यम से भरने की अनुमति दी गई है।

इसी तरह नैनीताल जिले के रामगढ़ एवं उत्तरकाशी जिले के मोरी में खुलने वाले महाविद्यालयों के लिए प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रशासनिक अधिकारी सहित 11-11 अस्थाई पद सृजित किए गए हैं। जबकि चार-चार पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने की बात भी शासनादेश में कहीं गई है। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक पीके पाठक का कहना है ये सभी नए मंजूर किए गए महाविद्यालय इसी शिक्षा सत्र से शुरू होंगे तथा भूमि और भवन की व्यवस्था होने तक इन्हें अस्थाई भवन में संचालित किया जाएगा।



यूट्यूब पर जुड़िए

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top