Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड के अनुराग रमोला को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवार्ड से किया सम्मानित

National children Award: गौरवान्वित पल, अनुराग रमोला को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवार्ड, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया सम्मानित

राज्य को गौरवान्वित करने के लिए यहां के युवा एवं बच्चे हमेशा आगे रहते हैं। आज हम‌‌ आपको राज्य के एक ऐसे ही छात्र से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी काबिलियत के दम पर उत्तराखंड एवं परिवार का सिर गर्व से ऊंचा किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र अनुराग रमोला की। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि अनुराग को इस अवार्ड के लिए बीते वर्ष कला एवं संस्कृति में पेंटिंग के लिए चयनित किया गया था। लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें यह अवार्ड इस वर्ष दिया गया। बताते चलें कि इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा देशभर से बाल पुरस्कार के लिए चयनित छात्रों से ऑनलाइन संवाद भी किया गया।
(National children Award)
यह भी पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड गौरव पुरस्कार की घोषणा, प्रदेश की पांच विभूतियों को मिलेगा सम्मान

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराग रमोला मूल रूप से राज्य के टिहरी‌ गढ़वाल जिले के प्रताप नगर के रहने वाले हैं। वर्तमान में अनुराग का परिवार देहरादून के चंदन नगर में रहता है। बता दें कि अनुराग के पिता चेत सिंह जहां नगर निगम में कार्यरत हैं वहीं उनकी माता सुनीता रमोला एक कुशल ग्रहणी है। बताते चलें कि वर्ष 2020 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जिसके तहत वर्ष 2021 में देशभर के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रोजेक्ट आवेदन करके मंत्रालय को भेजे थे। इसी क्रम में 16 वर्षीय अनुराग का देशभर में चयन पेंटिंग के लिए हुआ था लेकिन कोरोना के चलते वर्ष 2022 में चयनित विजेताओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। हालांकि इस बार भी कोरोना के चलते कार्यक्रम को वर्चुअल किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में 21 राज्यों के 29 विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट देखकर पुरस्कृत किया गया। सर्टिफिकेट मिलने से परिवार तथा विद्यालय में खुशी का माहौल है। यह भी बता दें कि अनुराग ने पर्यावरण में होने वाले खतरे को लेकर पेंटिंग बनाई थी जिसके लिए उनका नाम विजेताओं की सूची में शामिल हुआ। सबसे खास बात तो यह है कि अनुराग को इससे पहले भी चित्रकला में भारत भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है।
(National children award)
यह भी पढ़ें- दो नक्सलियों को ढेर करने वाले उत्तराखण्ड के लाल गणेश को मिला राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top