Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Scooty fell into Kali river at tanakpur, death of Yogesh Pandey, son of priest of Purnagiri temple.

उत्तराखण्ड

चम्पावत

उत्तराखंड: स्कूटी काली नदी में गिरी, पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी के पुत्र की मौत

Yogesh Pandey tanakpur: पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी का पुत्र था मृतक, अपने ‌‌पीछे छोड़ गया है तीन साल की एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार…

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव जारी है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर काली नदी में समा जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि यह भयावह हादसा पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डर से बचने के प्रयास में हुआ है। हादसे की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम‌ के लिए भेज दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल उसके दोस्त को उपचार हेतु उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
(Yogesh Pandey tanakpur)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने लगाई फांसी, तीन महीने पहले हुई थी शादी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के पूर्णागिरी बिहार टनकपुर निवासी योगेश पांडे पुत्र दुर्गा दत्त पांडे, सेलागाड़ पूर्णागिरी निवासी अपने दोस्त संजू तिवारी पुत्र महेश चंद्र तिवारी के साथ टनकपुर जौलजीबी रोड पर स्कूटी में सवार होकर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी स्कूटी, चरण मंदिर के समीप पहुंची तो एकाएक पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर आ गया। जिससे बचने के प्रयास में स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक स्कूटी के साथ काली नदी में समा गए। जिससे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त संजू गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक योगेश पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी का पुत्र था। वह अपने पीछे तीन साल की एक बेटी के साथ ही भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गया है‌। मृतक छह बहनों का इकलौता भाई था। उसकी अकस्मात मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(Yogesh Pandey tanakpur)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में अस्पताल के शौचालय में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा की मौत

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top