Connect with us
Uttarakhand news: Shankar dies on the spot due to accident by Sampark Kranti Express train in Rudrapur. Uttarakhand train accident Rudrapur.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत, प्रेमिका के देहांत से था आहत

Uttarakhand train accident Rudrapur: दर्दनाक हादसे में मौके पर ही हुई युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम…

राज्य के उधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां रूद्रपुर में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपनी प्रेमिका की अकस्मात हुई मौत से आहत था। जिस कारण यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की मामले की तहकीकात में जुट गई है। उधर दूसरी ओर हादसे में युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(Uttarakhand train accident Rudrapur)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रक्षाबंधन पर पत्नी को ससुराल छोड़ घर लौट रहे युवक ने सड़क हादसे में तोड़ा दम

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी शंकर, बीती रात सिंह कॉलोनी स्थित थापर मिल रेलवे क्रासिंग से होकर कहीं जा रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान वह दिल्ली से लालकुआं की ओर आ रही संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र अभी महज 20 वर्ष बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन से किसी के टकराने का एहसास होने पर चालक ने इसकी सूचना गेट कीपर को सिग्नल देकर दी थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मौक़े पर मौजूद कुछ युवकों ने शंकर की गर्लफ्रेंड की मृत्यु होने के कारण उसके आहत होने की बात कही है। जिसके आधार पर पुलिस फिलहाल जांच कर रही है कि यह हादसा था या आत्महत्या।
(Uttarakhand train accident Rudrapur)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: छाछ बनाने वाली मशीन ने मां बेटी की ली जान जान, पहाड़ की परंपरागत विधि थी सुरक्षित

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!