Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand News: Retired Lieutenant General Anil Chauhan became the second CDS of the country. CDS ANIL CHAUHAN

उत्तराखण्ड

पौड़ी गढ़वाल

बधाई: फिर एक उत्तराखंडी के हाथ होगी सेना की कमान, अनिल चौहान बने देश के दूसरे CDS

CDS Anil Chauhan: पौड़ी गढ़वाल के अनिल चौहान बने भारत के नए CDS

देश की राजधानी दिल्ली से समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान, देश के दूसरे सीडीएस होंगे। जी हां.. देश के न‌ए सीडीएस का चयन कर लिया गया है। शहीद जनरल बिपिन रावत के पश्चात यह पद रिक्त था। बता दें कि भारतीय सेना में 40 साल सेवाएं देने के पश्चात बीते वर्ष ही सेवानिवृत्त होने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के देश के दूसरे सीडीएस बनने की खबर से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। वहीं समूचे उत्तराखण्ड में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।(CDS Anil Chauhan)

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के दूसरे सीडीएस की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि उनका जन्म 18 मई 1961 को हुआ था। जिसके पश्चात वह वर्ष 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए थे। यह भी एक संयोग ही है कि देश के पहले और दूसरे सीडीएस न केवल उत्तराखण्ड के रहने वाले हैं बल्कि दोनों ने गोरखा राइफल्स में भर्ती होकर सेना में कदम रखा था। बताते चलें कि नेशनल डिफेंस अकेडमी, खडकवासला और इंडियन मिलिट्री अकेडमी, देहरादून के पूर्व छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान इससे पूर्व अपने कार्यकाल के दौरान उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाल चुके हैं। जिसके उपरांत सितंबर 2019 से म‌ई 2021 तक वह पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रहे।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top