Connect with us
Uttarakhand news: Car fell into a deep ditch, driver Govind Singh died in Pithoragarh accident. Pithoragarh car accident

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखण्ड: गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत, दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

Pithoragarh car accident: दर्दनाक सड़क हादसे से मृतक चालक के परिवार में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल….

राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Pithoragarh car accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कार लुढ़की खाई में चीड़ के पेड़ ने बचाई 5 दोस्तों की जिंदगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मल्ला भैंसकोट निवासी गोविंद सिंह पुत्र नैन सिंह अपनी पत्नी जानकी देवी, 13 वर्षीय पुत्र सचिन और 11 वर्षीय बेटी वाणी के साथ नाचनी में रहता था। वह वाहन चलाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता था। बताया गया है कि बीते रोज वह भैंसकोट में यात्रियों को छोड़कर अपनी कार वाहन संख्या यूूके 05टीए-3105 से अकेला नाचनी लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही उसकी कार भैलीछीड़ी नामक स्थान पर पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे गोविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतक के शव को खाई से निकालने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेजम भिजवा दिया है।
(Pithoragarh car accident)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: वाहन पर गिरा भारी-भरकम बोल्डर चालक समेत दो युवकों की मौत

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!