Deepak Kumar dream11 uttarakhand: उत्तराखंड के दीपक कुमार की चमकी किस्मत dream11 से बना करोड़पति
By
Deepak Kumar dream11 uttarakhand: ड्रीम 11 से रोशन हुआ उत्तराखण्ड का एक और दीपक, किस्मत चमकते ही बना करोड़पति चायवाला…
क्रिकेट यानी अनिश्चितताओं से भरा हुआ एक ऐसा खेल जिसमें आखिरी बाल तक कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। अनिश्चितताओं से भरे इस खेल की एक बेहतरीन लीग आईपीएल का रोमांच इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। अनिश्चितताओं से भरे इस खेल की तरह ही आदमी का भाग्य भी कब करवट बदल दें, कुछ कहा नहीं जा सकता। वैसे भी यह एक कटु सत्य है कि किस्मत चमकते ही रंक भी राजा बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तराखंड के एक युवा के साथ। जी हां… क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर उत्तराखण्ड का एक और युवा करोड़पति बन गया है। इस बार यह किस्मत चमकी है मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के फल्दा गांव के दीपक कुमार की, अब तक एसबीआई कल्जीखाल में चाय पानी पिलाने का काम करने वाले दीपक अब करोड़पति दीपक बन गए हैं।
(Deepak Kumar dream11 uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Sonu Samant dream11: उत्तराखंड का सोनू सामंत dream11 से बना करोड़पति
बता दें कि दीपक ने बीते आठ मई को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स एवं पंजाब किंग्स के आयोजित हुए मैच की अपनी टीम बनाकर न केवल नंबर तीन की रैंक हासिल की है बल्कि रातों रात वह करोड़पति भी बन गए हैं। बताया गया है कि दीपक बीते चार साल से ड्रीम इलेवन गेम में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। आखिरकार ड्रीम इलेवन ने दीपक को करोड़पति बना दिया और उनके खाते में 70 लाख की धनराशि भी आ गई है। आपको बता दें दीपक ने इस मैच में अपनी 10 टीम बनाई थी। उनके 10वें नंबर की टीम को 817 अंक हासिल हुए। उन्होंने अपनी इस टीम में गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को कप्तान जबकि विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ को उपकप्तान बनाया था। इसके अलावा उनकी इस टीम में दो आलराउंडर, चार बल्लेबाज तथा चार गेंदबाज शामिल थे। दीपक की इस उपलब्धि पर जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Deepak Kumar dream11 uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Deepak Negi Dream11: उत्तराखंड के दीपक नेगी dream11 से बने करोड़पति