Independence Day: अटल उत्कृष्ट रा. इं. का. सौडा सरोली में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Independence Day Celebration Dehradun: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कई विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद
आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य और अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात छात्राओं महिमा, भूमिका द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप चंद जी द्वारा किया गया। सभीअतिथियों का स्वागत छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर किया गया। इसके पश्चात रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें की गढवाली नृत्य मैश अप नव्या ,शगुन, अंकिता द्वारा ,देश भक्ति गीत ,फैंसी ड्रेैस आकाश बिष्ट, अक्षत, ऋषिका, मानसी, अक्षिता, द्वारा प्रस्तुत किए गए। राजस्थानी नृत्य हिमांशी द्वारा प्रस्तुत किया गया, गढवाली नृत्य आंचल, नैन्सी, सोनिया, योगा डांस कक्षा O8 द्वारा किया गया और कक्षा छह के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य किया, मंचासीन अतिथियों के द्वारा भाषण भी दिए गए। इस कार्यक्रम में जिज्ञासा ट्रस्ट के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेंहदी प्रतियोगिता, बोतल आर्ट व राखी मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय, तृतीय और सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।यह भी पढ़िए: देहरादून: राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली के चार विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की NMMS परीक्षा
जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक श्री बलदेव सिंह पंवार जी द्वारा विगत 3 वर्षों से इस विद्यालय में बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है। कार्यक्रम में सेवानिवृत प्रधानाचार्य श्री के ओ आर ओ रतूडी, श्री भाल चंद्र हटवाल, श्री सूर्य मणि हटवाल, श्री जोशी, ग्राम प्रधान श्री प्रवेश कुमेडी, बीडीसी सदस्य श्री सूरज राणा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र मनवाल, पीटीए अध्यक्ष श्री रमेश पंवार, एसएमसी अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोलंकी, एसएमसी उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोलंकी, पूर्व पी टी ए अध्यक्ष श्री राजेंद्र मनवाल, , सामाजिक कार्यकर्ता श्री जितेंद्र बिष्ट, वयोवृद्ध भूत पूर्व सैनिक श्री प्रताप सिंह राणा, राकेश बिष्ट, राकेश रौथाण, उत्तम यादव, प्रदीप बहुगुणा, अनिरूद्ध मंमगाई, भुवन चन्द पुरोहित, उदय प्रताप चन्द,दरवान सिंह भंडारी, सुनील रावत, विनय मोहन राणा, पुष्पा चौहान ,अनीता बडोनी, अनीता पुण्डीर, भारती यादव, नीतू सिंह, पिंकी पंवार ,