उत्तराखण्ड ब्रेकिंग: 15 IPS अधिकारियों के तबादले, 5 जिलों के पुलिस कप्तान भी इधर-उधर
By
Uttarakhand IPS transfer 2024: IAS अधिकारियों के बाद अब IPS अधिकारियों के दायित्वों में किया भारी फेरबदल, डीएम के बाद अब 5 जिलों के कप्तान भी बदले…
Uttarakhand IPS transfer 2024 समूचे उत्तराखण्ड के लिए आज की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां शासन ने आईएएस अधिकारियों के बाद अब आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अभी-अभी जारी तबादला सूची के मुताबिक जहां 15 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है वहीं 5 जिलों के कप्तान भी बदले गए है। बता दें कि शासन ने जहां आईपीएस अधिकारी नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, आईपीएस मुख्तार मोहसिन को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस, एवं आईपीएस अधिकारी अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात तथा चार धाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं उधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जिलों के कप्तान भी बदल दिए हैं।
Uttarakhand SP SSP transfer 2024 बता दें कि अभी तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे मंजूनाथ टीसी को जहां पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अभिसूचना कार्यालय का दायित्व सौंपा गया है वहीं उनके स्थान पर मणिकांत मिश्र को उधमसिंह नगर जिले का पुलिस कप्तान बनाया है। अब तक टिहरी गढ़वाल जिले के कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह आईपीएस अधिकारी आयुष अग्रवाल टिहरी जिले के नए एसएसपी होंगे। इसके साथ ही आईपीएस अमित श्रीवास्तव -। को उत्तरकाशी, अक्षय प्रहलाद कांडे को रूद्रप्रयाग तथा चन्द्रशेखर आर घोड़के को बागेश्वर जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। बताते चलें कि आईपीएस अधिकारी अक्षय प्रहलाद कांडे अभी तक बागेश्वर के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।