Tehri Garhwal teacher car accident: गहरी खाई में समाई कार, दो शिक्षकों की गई जिंदगी
By
Tehri Garhwal teacher accident: भयावह सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत, एक अन्य शिक्षिका घायल, ट्रेनिंग से लौट रहे थे घर तभी हो गया यह भयावह हादसा…
Tehri Garhwal teacher accident: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में पलेठी के पास एक कार के गहरी खाई में समा जाने से दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कार में सवार एक अन्य महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला शिक्षिका को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने अपनी गाड़ी से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के लिए भेज दिया है। इस दुखद खबर से जहां मृतक शिक्षकों के परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं समूचे शिक्षक जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया है कि कार सवार तीनों शिक्षक ट्रेनिंग के बाद अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी यह भयावह हादसा घटित हो गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ से नौकरी करने जापान गया युवक लापता, परिजनों ने CM धामी से लगाई गुहार
Tehri Garhwal car accident अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र के रहने वाले अर्जुन सिंह पुत्र विजय सिंह, अनिता नेगी पत्नी संतोष नेगी और अनिया ममगाई पत्नी अविनाश ममगाई, टिहरी जिले के हिंडोलाखाल में ट्रेनिग के लिए गए थे। बताया गया है कि ट्रेनिंग समाप्त होने के पश्चात तीनों शिक्षक कार से अपने घर श्रीनगर गढ़वाल की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी कार हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में पलेठी के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां दुर्घटनाग्रस्त कार के परखच्चे उड़ गए वहीं अर्जुन सिंह और अनिता नेगी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरी शिक्षिका अनिया ममगाई गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक दोनों शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी में कार्यरत थे।
यह भी पढ़ें- Kedarnath landslide today: सोनप्रयाग में भारी भूस्खलन 5 लोगों की गई जिंदगी