Chamoli landslide news today: देखते ही देखते हाइवे पर गिरा पहाड़, सोशल मीडिया वायरल हो रहे 33 सेकंड के विडियो में देखा जा सकता है खौफनाक मंजर, हाईवे बंद…
Chamoli landslide news today: उत्तराखण्ड में कुदरत का कहर लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब राज्य के चमोली जिले से एक और खौफनाक विडियो सामने आ रहा है जहां भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले नीति मलारी नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ है। बताया गया है कि सोमवार को यहां पूरा का पूरा पहाड़ टूटकर आ गया। आपको बता दें कि यह भयावह घटना तपोवन से आगे सालधार के पास उस समय घटित हुई जब चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिर गया। सोशल मीडिया पर वायरल इसके खौफनाक विडियो को देखकर ही हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वो तो गनीमत रही कि घटना के वक्त हाईवे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा हादसे का अंजाम और भी अधिक भयावह होता। इस घटना के बाद ज्योतिर्मठ नीती मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तपोवन से आगे यातायात अवरूद्ध हो गया है जिससे सीमांत नीती घाटी में बसे सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।
यह भी पढ़ें- Dharchula Pithoragarh landslide: धारचूला पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन एक की गई जिंदगी
Neeti Malari Highway landslide अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक सोमवार को भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले ज्योतिर्मठ नीती मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तपोवन से आगे सालधार के पास भारी भूस्खलन हो गया। बता दें कि यह नेशनल हाईवे बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) के अंतर्गत आता है। घटना की सूचना मिलते ही बीआरओ के अधिकारियों ने हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया है। बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के महज 33 सेकेंड का वीडियो ही घटना की भयावहता को बयां कर रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह हाईवे पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा चट्टान से भरभराकर गिर गया। आपको बता दें चट्टान टूटने से पहले पहले छोटे-छोटे पत्थर और बोल्डर सड़क पर गिरे और फिर एकाएक पूरी पहाड़ी ही दरक गयी, जिसके बाद चारों तरफ धूल का गुबार छा गया। विदित हो कि बीते शनिवार को भी राज्य के पिथौरागढ़ जिले धारचूला तहसील क्षेत्र से भी एक ऐसा ही खौफनाक विडियो सामने आया था, ज़हां हुए भारी भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh landslide today: पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन धारचूला तवाघाट नेशनल हाईवे बंद