Connect with us
फोटो: Ankit Bhatt (देवभूमि दर्शन)

उत्तराखण्ड

टिहरी गढ़वाल

अंकित भट्ट: टिहरी की सिंगोड़ी और नथ का संवर्धन जरूरी, मिलनी चाहिए बड़ी पहचान

Ankit Bhatt Tehri Garhwal: टिहरी की सिंगोड़ी और टिहरी की नथ का संवर्धन जरूरी इसकी पहचान को विश्वभर में पुनर्जीवित करने का नर्सिंग अधिकारी अंकित भट्ट ने किया प्रयास

Ankit Bhatt Tehri Garhwal: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 10 वे वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में विभिन्न प्लेनरी सेशन में देश विदेश के आयुष विशेषज्ञों ने आयुष के क्षेत्र में खोजी गई नवीन तकनीक और मेडिसिन के बारे में परिचर्चा की गई और प्रस्तुतिकरण दिया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे राज्य के तेज तर्रार युवा ,अपनी बेबाक बातों से और सामाजिक मुद्दों पर अपनी टिप्पणियों से लोकप्रिय टिहरी गढ़वाल के अंकित भट्ट ने अपने नए संदेश में टिहरी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की प्रसिद्ध मिठाई सिंगोड़ी और विश्व प्रसिद्ध एतिहासिक टिहरी की नथ को राज्य मिठाई और राज्य आभूषण घोषित करने को लेकर उत्तराखंड में एक नए मुद्दे को जन्म दे दिया है।

Tehri Garhwal Nath and Singodi: इस मामले में नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार आगरा अपने पेठो के लिए,अलीगढ़ अपने तालों के लिए,बनारस अपनी साड़ियों के लिए,फिरोजाबाद अपनी चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है।उसी प्रकार टिहरी भी एक जमाने में टिहरी की नथ और टिहरी की सिंगोड़ी के लिए विश्व प्रसिद्ध था। लेकिन आज टिहरी की इसी पहचान को पुनर्जीवित करने के लिए वो प्रयासरत है इस मामले में उन्हें टिहरी की जनता से भी अपार सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है।

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top