Ek Pahal Society Dehradun: एक पहल सोसाइटी ने उत्तराखंड के लोक पर्व उत्तरायणी, घुघुतिया और मकर संक्रांति त्योहार को मनाया कुछ विशेष तरीके से
EK Pahal Society Dehradun: एक पहल सोसाइटी उत्तराखंड के लोक पर्व उत्तरायणी, घुघुतिया और मकर संक्रांति के त्योहार के एम कुष्ठ आश्रम, नाला पानी, आमवाला,देहरादून के परिवार के साथ मनाया…यहां पर उपस्थित सभी सदस्यों को गर्म वस्त्रों के साथ साड़ियां और रोजमर्रा के खाने की सामग्री आदि का दान किया गया।सोसाइटी के अध्यक्ष अरूणा रावत ने बताया कि संस्था समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहती है। हमारी उत्तराखंड संस्कृति में इस पर्व के दिन अन्न एवम वस्त्र के दान का बहुत महत्व है। ये त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसके महत्व को हमे अपनी आने वाली पीढ़ियों को बताना और समझाना है इस क्रम में सभी ने आश्रम के लोगो की समास्याओं को सुना तथा निवारण हेतु चर्चा कर कार्य करने का अश्वासन दिया।
आश्रम पर उपस्थित अधिकांश संख्या महिलाओं की तथा कुछ पुरुष वर्ग एवं 3 बच्चे भी शामिल है संस्था ने यहां पर उपस्थित सभी लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति भी जानकारी दे कर जागरूक किया तथा भविष्य में भी उनके हित हेतु संस्था द्वारा किए जाने वाले अन्य कार्य का भी उन्हें आश्वाशन दिया वहां पर उपस्थित सभी लोगो ने इस पर्व की महत्ता पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मोहन काण्डपाल, संजय रावत, विजय नेगी,होशियार सिंह,शांति, सारिका,तनु,गीता, शांतनु,अंकित बेलवालआदि मौजूद रहे..