उत्तराखण्ड सरकार राज्य के किसानों को जल्द ही शून्य ब्याज दर पर कृषि लोन उपलब्ध कराएगी। पौड़ी में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये ऐलान किया। सबसे खाश बात तो ये है ,की सामने लोकसभा चुनाव अपनी नजर गढ़ाए हुए है, और मैदानी जंग में किसानो को लुभाने के लिए ये सौगात भी रंग ला सकती है। वैसे सरकार के इस फैसले से राज्य के लाखों किसानों को शून्य ब्याज दर पर लोन मिलने से तो फायदा मिलेगा ही, साथ ही सूबे में जर्जर होती कृषि को नया जीवनदान मिलेगा।
यह भी पढ़े-अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ से जुडी हर सूचना आपके मोबाइल पर, जानिए अटल आयुष्मान योजना की जरुरी बाते
बता दे की सरकार ने किसानों को नए साल पर बड़ी सौगात दी है। खेती उपकरणों के लिए लोन लेने पर अब उन्हें ब्याज नहीं देना होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को मंडल मुख्यालय में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के शुभारंभ के दौरान यह घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के काश्तकारों को कृषि उपकरणों की खरीद के लिए शून्य ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके ब्याज की धनराशि की भरपाई खनन, परिवहन और ऊर्जा के क्षेत्र से मिले राजस्व से की जाएगी। इस से पहले उत्तराखण्ड पंडित दीनदयाल किसान कल्याण योजना छोटे और सीमांत क्षेत्र के किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा था। जिससे किसानो को काफी राहत मिली थी। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उनकी सरकार पौड़ी की रौनक को वापस लाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए कई योजनाओं पर तेजी कार्य हो रहा है। इसके साथ ही जनपद के देवार गांव में एनसीसी अकादमी खुलने पर 36 हजार कैडेटों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।