Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="729 new case found of uttarakhand covid19 latest update"

Coronavirus In Uttarakhand

उत्तराखण्ड

हरिद्वार

उत्तराखण्ड में कोरोना भयंकर विस्फोट, सामने आए 728 ‌न‌ए केस, कुल आकड़े पहुंचे 17000 पार

Uttarakhand covid19 latest update: राज्य में थम नहीं रहा कोरोना संक्रमण, आज सर्वाधिक 728 न‌ए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 17000 पार..

राज्य में कोरोना (Uttarakhand covid19 latest update) अब तेजी से अपने पैर पसारते जा रहा है। पूरे राज्य में अब तक कोरोना के सत्तरह हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। आज बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 728 न‌ए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 17277 हो गई है जिनमें से 11775 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि राज्य में अभी तक 228 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के 5215 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को रात आठ बजे तक 728 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई। बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना के सर्वाधिक मामले हरिद्वार जिले से सामने आए जहां 175 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा देहरादून जिले में 150, नैनीताल जिले में 122 तथा उधमसिंह नगर जिले में 77 न‌ए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि अल्मोड़ा जिले में 44, बागेश्वर जिले में 14, पौड़ी गढ़वाल और चम्पावत जनपद में 3-3, पिथौरागढ़ जिले में 38, रूद्रप्रयाग जिले में 7, टिहरी गढ़वाल जिले में 49 तथा उत्तरकाशी जिले में 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई। आज राज्य का कोई भी जिला कोरोना से अछूता नहीं रहा, सबसे कम मामले चमोली जिले में सामने आए जहां केवल 1 व्यक्ति में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में बीते 24 घंटे में 9 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के लिए चिंताजनक हुआ कोरोना, पिछले छह दिनों से रोजाना मिल रहे है 400 से ऊपर केस

यहां देखें अपने जनपद में कोरोना संक्रमण की ताजा रिपोर्ट (Uttarakhand covid19 latest update) और अब तक पाए गए संक्रमितों की कुल संख्या:-

जनपद न‌ए मामले कुल संक्रमित
अल्मोड़ा 44 460
बागेश्वर 14 236
चम्पावत 03 273
पिथौरागढ़ 38 274
चमोली 01 267
रूद्रप्रयाग 07 196
उत्तरकाशी 45 757
टिहरी गढ़वाल 49 981
पौड़ी गढ़वाल 03 440
नैनीताल 122 2458
उधमसिंह नगर 77 3310
हरिद्वार 175 4173
देहरादून 150 3458
कुल 728 17277

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड से दुःखद खबर: 46वीं पीएसी के प्लाटून कमांडर की कोरोना से मौत

लेख शेयर करे

More in Coronavirus In Uttarakhand

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top