Connect with us
Haldwani car accident News
Image: Haldwani car Accident news (देवभूमि दर्शन)

उत्तराखण्ड

Haldwani car accident: हल्द्वानी सड़क हादसे में गई मां बेटे की जिंदगी

Haldwani Car accident News: सड़क पर अचानक से आई बिल्ली बनी माँ बेटे का काल, दोनों की चली गई जिंदगी…..

Haldwani Car accident News : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह चाहें जो कुछ भी हो लेकिन इन हादसो के कारण अभी तक कई सारी जिंदगियां तबाह हो चुकी है। अभी हाल ही के बीते दो-तीन दिनों में सड़क हादसों में तेजी से उछाल आया है जिसके चलते राज्य के प्रत्येक किसी ना किसी कोने से हादसे की खबरे सुनाई दे रही है । ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर बिल्ली के बच्चे को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराकर दर्दनाक हादसे का शिकार हुई है जिसमें मां बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़िए: देहरादून कार हादसे में LIC कर्मी की चली गई जिंदगी…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के बनभूलपूरा लाइन नम्बर 14 के निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी सवाना परवीन अपने 15 वर्षीय बेटे अब्दुल के साथ कार में सवार होकर बीते रविवार की देर रात उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से नैनीताल जिले के हल्द्वानी की ओर रवाना हुई थी। तभी जैसे ही उनकी कार रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग के बेलबाबा मन्दिर के पास पहुँची तो इस दौरान सड़क पर अचानक से बिल्ली का बच्चा आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे कार चालक ने स्टेरिंग काट दिया और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से टकराकर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें कार के परखच्चे तक उड़ गए । जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो वो मदद के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची जहां से तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मां बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!