Dehradun news today: पति ने पत्नी की गर्दन पर फावड़े से वारकर उतारा मौत के घाट
By
Dehradun crime news today: उत्तराखंड मे पति ने पत्नी की गर्दन पर फावड़े से वारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट , आरोपी गिरफ्तार..
Dehradun crime news today: उत्तराखंड में अपराध के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि महिलाएं बाहर तो छोड़िए अपने घर पर भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही कुछ दिल दहला देने वाला मामला देहरादून से सामने आ रहा है जहां पर एक व्यक्ति ने रात में सो रही अपनी पत्नी की गर्दन पर फावड़ा मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं हत्यारोपी पति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें- Rishikesh bike accident: भयावह सड़क हादसे में चली गई पटवारी की जिंदगी, विभाग में शोक की लहर
Dehradun latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ग्राम बमरौली, बीसलपुर, पीलीभीत की रहने वाली आशा पत्नी मेघनाथ जो करीब 12 – 13 वर्षो से अपने परिवार के साथ देहरादून के भुजिया नंबर एक नौगवांठग्गू में किराये के मकान में रह रहे थे। तभी इस दौरान बीते शनिवार की शाम परिवार ने एक साथ भोजन किया और इसके बाद सभी अपने कमरों मे सोने के लिए चले गए। इसी बीच रात करीब 11:30 बजे मेघनाथ ने सो रही अपनी पत्नी आशा देवी की गर्दन पर फावड़े से वार कर दिया जिसके कारण महिला दर्द से चिल्ला उठी । चीख की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में अपनी दो बेटियों के साथ सो रही उनकी बहू पिंकी उठ गई और वो तुरंत अपने सास के कमरे में पहुंची उन्होंने देखा कि सास का शव क्षत-विक्षत परिस्थितियों में पड़ा है । जिसे देखकर वह घबरा गई और थोड़ी देर में ही वहां पर पड़ोस के लोग भी पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- Dehradun Gang Rape Case: देहरादून में नाबालिक किशोरी के साथ बस में गैंगरेप…
Dehradun murder news
बताया गया है कि जैसे ही इसकी सूचना आशा के बेटे नरेंद्र कुमार को फोन पर मिली तो वो अपनी नाइट ड्यूटी को छोड़कर तुरंत घर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली और वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ पर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपी को पकड़ लिया तथा रविवार सुबह फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया कि उनके पिता मां पर शक किया करते थे। जिसके कारण कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने महिला की हत्या की आशंका जताते हुए मेघनाथ को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अब मृतका के पति मेघनाथ को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बताते चलें मेघनाथ के एक दिव्यांग पुत्र का कई साल पहले निधन हो गया था, जबकि दूसरे पुत्र का निधन पिछले साल हुआ था इस कारण से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। परिजनों का कहना है कि कि बरेली से उसका इलाज भी चल रहा था।