Chamoli latest news: आकाशीय बिजली गिरने से गई लाइट , पंखे के स्विच में दौड़ा करंट, युवक को लगा जोरदार झटका मौके पर हुई मौत….
Chamoli latest news: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते कई स्थानों पर भूस्खलन के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी घटित हो रही है। बारिश के दौरान अक्सर करंट लगने का खतरा बना रहता है जिससे लोगों की जान तक जा सकती है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर पंखे का स्विच खोलने के दौरान युवक को जोरदार झटका लगा जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Kotdwar car accident: गहरी खाई में समाई दंपति की कार, पति की गई जिंदगी
Chamoli news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के ग्राम मणखी ब्लॉक नन्दनगर के निवासी ( 37 ) वर्षीय मंगसिरु लाल बीते गुरुवार को पंखे का स्विच खोलने के लिए गए थे जिसके चलते बटन दबाने पर वह करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को जिला अस्पताल गोपेश्वर लेकर गए जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि एक दिन पहले क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी थी जिससे बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया था इसी वजह से युवक को करंट लगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news today: आवारा सांड की टक्कर से ड्यूटी जा रहे फारेस्ट गार्ड की गई जिंदगी