Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="missing army soldier"

उत्तराखण्ड

बागेश्वर

उत्तराखण्ड: पहाड़ से छुट्टी काटकर ड्यूटी के लिए निकला सेना का जवान हुआ लापता

alt="missing army soldier"

भारतीय सेना में तैनात राज्य के एक वीर जवान की रास्ते से लापता होने की दुखद‌ खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के रहने वाले सेना का एक वीर जवान बीते 29 नवंबर को छुट्टी काट‌ कर घर से ‌ड्यूटी को निकला था परन्तु वह अभी तक अपने तैनाती स्थल पर नहीं पहुंचा है। अपने सभी नाते-रिश्तेदारों से जवान के‌‌ बारे‌ में पुछताछ के बाद परेशान परिजनों ने अब थक-हारकर पुलिस में लापता जवान के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। बताया गया है कि जवान का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है जिसने जवान के परिजनों की चिंता को और बढ़ा दिया है। परिजनों द्वारा जवान के साथियों से बातचीत कर जानकारी हासिल की गई, लेकिन जवान का कोई पता नहीं चल रहा है। इस मामले पर पुलिस कर्मियों का कहना है कि जवान को खोजने के लिए‌ आस-पास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के असों गांव निवासी सुरेंद्र सिंह शाही पुत्र खुशाल सिंह शाही सेना के सिग्नल कोर में तैनात है। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग आसाम के तेजपुर में है। बताया गया है कि ‌सुरेन्द्र सिंह हाल ही में छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे और बीते 29 नवंबर को वह तैनाती स्थल के लिए घर से रवाना हुए थे। उन्हें दो दिसंबर को वहां ड्यूटी में तैनात होना था, लेकिन वह अभी तक अपने तैनाती स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। छुट्टियां खत्म कर ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान सुरेन्द्र के रास्ते से अचानक लापता हो जाने की खबर से पारिवार में कोहराम मचा हुआ है। परेशान परिजनों ने पहले तो अपने सभी सगे-संबंधियों से जवान के बारे में पूछताछ की परन्तु जब कुछ पता नहीं चला तो चिंतित परिजनों ने थक-हारकर लापता जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट अब पुलिस में दर्ज कराई है। लापता जवान की पत्नी चंपा शाही ने कोतवाली में दी ग‌ई गुमशुदगी की तहरीर में बताया है कि जवान का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।




लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top