Haldwani student suicide case: 12 वीं की छात्रा ने मौत को लगाया गले, परिजनो मे मचा कोहराम…..
Haldwani student suicide case: उत्तराखंड मे दिन प्रतिदिन आत्महत्या जैसे अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल कई सारे लोग मानसिक तनाव में आकर इस तरह के आत्मघाती कदम को उठाने का निर्णय लेते हैं जो कदापि उचित नहीं है क्योंकि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है लेकिन बावजूद इसके लोग आत्महत्या जैसे अनुचित कदम को उठाकर अपने परिवार वालों को जीवन भर का गम दे जाते हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर इंटरमीडिएट की छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। छात्रा ने ऐसा अनुचित कदम क्यों उठाया है इसकी जांच पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : IIT रुड़की की छात्रा ने आपनी जीवन लीला की समाप्त, परिजनों मे मचा कोहराम…..
kathgodam Haldwani latest news live today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के काठगोदाम क्षेत्र के चांदमारी की निवासी 18 वर्षीय श्रुति बिष्ट कक्षा 12वीं की छात्रा थी जो बीते मंगलवार को खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई और देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं आई। जिसके चलते श्रुति के परिजनों ने उसे काफी सारी आवाज़ें लगाई मगर उसने किसी का भी जवाब नहीं दिया। वहीं घबराए परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत आसपास के लोगों को दी जिसके बाद लोगों ने श्रुति के कमरे का दरवाजा तोड़ा। दरवाजे के टूटते जैसे ही श्रुति के परिजन कमरे के अंदर घुसे तो उनके होश उड़ गए क्योंकि श्रुति फंदे पर झूल रही थी । तभी घबराहट में परिजनों ने श्रुति को फंदे से उतारकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्रुति ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इसकी अभी तक कुछ जानकारी हासिल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका श्रुति के पिता नीरज बिष्ट टेंपो चलाते हैं जबकि श्रुति की माता लीला देवी गृहणी है। श्रुति दो भाई बहनों में बड़ी थी जिसकी मौत के बाद से उसके परिजन सदमे मे हैं ।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh News: गंगोलीहाट में प्रसूता और नवजात शिशु की गई जिंदगी..