Uttarkashi earthquake live news : उत्तरकाशी में भूकम्प के झटको से फिर डोली धरती, लोगों मे दहशत का माहौल, छह दिन मे 9 झटके महसूस….
Uttarkashi earthquake live news: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज शुक्रवार को एक बार फिर से भूकंप के झटको से धरती डोली है। हालांकि भूकंप के झटकों की तीव्रता कम थी जिसके कारण जान माल को किसी भी तरह का कोई नुकसान नही पहुँचा लेकिन बार बार इस तरह से धरती को डोलता देख लोग काफी डर गए है । बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में 6 दिनों के भीतर 9 झटके महसूस किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi earthquake bhukamp today: भूकंप के झटको से फिर डोली उत्तरकाशी की धरती
Uttarkashi bhukamp earthquake news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों उत्तरकाशी में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं जिसके चलते लोग दहशत में आ चुके हैं। वहीं इसी बीच एक बार फिर से आज शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके चलते डरे सहमे लोग घरों से बाहर निकलते हुए नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि बीते गुरुवार की शाम को भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसके कारण लोग घरों समेत दफ्तरों से बाहर निकलते हुए नजर आए थे। बताते चले 6 दिन के भीतर भूकम्प के लगातार 9 झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार की सुबह आए भूकंप की तीव्रता 2.07 रही जिससे किसी भी तरह के कोई जान माल को नुकसान नहीं हुआ है। जिला आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक आज शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र तहसील बड़कोट के सरू ताल झील, फुच कंडी यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र में था। इससे पहले बीते 24 और 25 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi earthquake bhukamp today: चौथी बार भूकंप के झटको से उत्तरकाशी की धरती