हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज को मिली बड़ी सौगात, अब निशुल्क कोर्स का लाभ उठा सकेंगे विद्यार्थी
By
MBPG college Haldwani free courses : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिमोट सेंसिंग ने एमबीपीजी कॉलेज को बनाया नोडल केंद्र, अब 35 से अधिक निशुल्क कोर्स का लाभ उठा सकेंगे विद्यार्थी….
MBPG college Haldwani free courses: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में स्थित एमबीपीजी कॉलेज को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ रिमोट सेंसिंग ने नोडल केंद्र की मान्यता प्रदान की है। जिसके माध्यम से अब कॉलेज के छात्र 35 से अधिक निशुल्क कोर्स का लाभ उठा सकेंगे। दरअसल यह पहल छात्रों के शिक्षा और कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली है जिसके चलते विद्यार्थियों को रिमोट सेंसिंग, जिआईएस, स्पेस टेक्नोलॉजी समेत विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण करने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि यह कोर्स ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होंगे जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इन विषयों में विशेषज्ञता हासिल करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें- चंपावत में लगेगी वाइन फैक्ट्री पहाड़ में बढ़ेगा रोजगार, फल उत्पादकों को मिलेगा लाभ….
Haldwani latest news today बता दें इसरो की उप शाखा इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग ने हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया है। जिसके कारण अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के 35 से अधिक निशुल्क कोर्स का लाभ एमबीपीजी कॉलेज के छात्र उठा सकेंगे। आईआईआरएस आउट रीच प्रोग्राम में कोऑर्डिनेटर डॉक्टर हरीश कर्नाटक ने बताया कि इसरो की ओर से हर वर्ष रिमोट साइंस आदि पर निशुल्क ऑनलाइन कोर्स कराए जाते हैं जिसमें अभी तक भारत के 3, 500 से अधिक कॉलेज जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही इसमें दुनिया के 170 देशों के 2 लाख से अधिक शिक्षार्थी अवेयरनेस ओरिएंटेड पाठ्यक्रमों का लाभ लेते हैं। जिनमें यूजी , पीजी के शिक्षार्थी और पीएचडी के शोधार्थियों को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की जानकारी प्रदान की जाती है। दरअसल इस कोर्स मे इसरो और बाहर के एक्सपर्ट ऑनलाइन क्लास देते हैं। बतातें चले 27 अगस्त से 20 सितंबर तक कॉलेज में रिमोट सेंसिंग और डिजिटल इमेज एनालिसिस पर चार हफ्ते के ऑनलाइन कोर्स चलाए जाएंगे। जिसमें 12वीं तक गणित विषय वाले कोई भी विद्यार्थी आवेदन कर कॉलेज पहुंचकर कक्षाएं अटेंड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनें हुई पैक, टिकट मिलना मुश्किल, बंपर वेटिंग से यात्री बेहाल