Pithoragarh Job fair 2025: आगामी 10 मार्च को सेवायोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में आयोजित होगा रोजगार मेला, 146 योग्य युवाओं का चयन करेंगे नियोक्ता….
Pithoragarh Job fair 2025: नौकरी की राह तलाश रहे उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… आगामी 10 मार्च को जिला सेवायोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। बताया गया है कि इस रोजगार मेले में एसबीआई लाइफ़ पिथौरागढ़ एवं भारतीय जीवन बीमा निगम पिथौरागढ़ द्वारा 146 पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा। जिसमें एसबीआई लाइफ़ द्वारा जहां मेनेजर के 11 पद एवं बीमा अभिकर्ता के 100 पदों पर चयन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सखी के 35 पदों के लिए युवाओं को चयनित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार देगी महिलाओं को 2 लाख रुपए की धनराशि….
Pithoragarh rojgar Mela 2025 इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आगामी 10 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। जिसमें प्रतिभाग करने के इच्छुक युवाओं को शैक्षिक योग्यता से संबंधित अपने मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्थाई और जाति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड आदि के एक-एक छायाप्रति भी अपने साथ अवश्य लाएं। बात अगर शैक्षिक योग्यता की करें तो मैनेजर पद के लिए जहां स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी योग्य होंगे वहीं बीमा अभिकर्ता एवं बीमा सखी के पदों के लिए हाईस्कूल पास युवा रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। बता दें कि मैनेजर पद पर चयनित युवाओं को जहां 18000 रूपए प्रतिमाह वेतन के साथ ही अन्य भत्ते दिए जाएंगे वहीं अभिकर्ता को कमीशन के आधार पर मानदेय मिलेगा। जबकि बीमा सखी के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 7000 रूपए के वेतन के साथ ही कमीशन का लाभ दिया जाएगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 05964225589 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड युवाओं के लिए खुशखबरी IPPB बैंक में निकली भर्ती…