Pithrogarh car accident news : दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुई कार, पॉलिटेक्निक के छात्र समेत पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मी की गई जिंदगी, एक दिन तक खाई में पड़े रहे शव, परिजनों मे मचा कोहराम..
Pithrogarh car accident news: उत्तराखंड में रोजाना दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां पर एक अनियंत्रित कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते दो युवकों ने दम तोड़ दिया। इतना ही नही बल्कि हादसे की भनक मृतको के परिजनों समेत किसी को ना लगी जिसके कारण एक दिन तक दोनो युवकों के शव खाई मे पड़े रहे। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने दोनों शवो को कब्जे में लिया। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
didihat car Accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के दाफिला के निवासी 30 वर्षीय आनंद सिंह रावत अपने दोस्त 24 वर्षीय सुनील सिंह बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा के साथ बीते शनिवार की देर रात कार संख्या UK059609 मे सवार होकर घूमने के लिए निकले थे। तभी जैसे ही उनकी कार थल डीडीहाट रोड पर सफेद घाटी के पंत्याली के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते दोनो युवकों की मौत हो गई लेकिन इसकी भनक एक दिन तक किसी को ना लगी। वहीं दोनो युवकों के परिजन रात भर उनके लौटने का इंतजार करते रहे जिसके लिए उन्होंने दोनों को कई बार फोन भी लगाया लेकिन सिग्नल न होने के कारण दोनों के फोन बंद आए । इसके बाद दोनों युवकों की रात भर खोजबीन की गई मगर उनका कुछ पता नहीं चला। यह भी पढ़ें- Dehradun missing girl student news: देहरादून लापता 12वीं कक्षा की छात्रा का कोई सुराग नहीं
didihat Pithoragarh car Accident news today वहीं पूरा एक दिन गुजर जाने के बाद बीते रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास गांव से बकरी चराने गए ग्रामीण की नजर खाई में गिरे दो युवाओं समेत दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी। इसके बाद ग्रामीण ने इसकी सूचना अन्य लोगों समेत पुलिस प्रशासन को दी । सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पर उन्होंने करीब 100 मीटर नीचे खाई में पड़े पहले शव को रस्सी के सहारे बमुश्किल से सड़क तक पहुंचाया । जिसमें पहले शव की सिनाख्त आनंद सिंह रावत के रूप में हुई। जबकि सुनील सिंह बोरा का शव 200 मी दूर खाई में पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग पहुंचाया। इस घटना की जानकारी मृतको के परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सुरेंद्र रावत थल में शिव फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर कार्यरत थे जिनका एक साल पहले ही विवाह हुआ था वहीं दूसरी ओर सुनील पॉलिटेक्निक कॉलेज बांसबगड में द्वितीय वर्ष का छात्र था। दोनों युवकों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। यह भी पढ़ें- Bageshwar news live today: बागेश्वर घरेलू कलह से परेशान विवाहिता ने उठा लिया आत्मघाती कदम