purnagiri mela 2025 date : 15 मार्च से शुरू होगा पूर्णागिरि मेला, तैयारी हुई तेज, तीन महीने तक होगा संचालित…..
purnagiri mela 2025 date : उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित पूर्णागिरि मेला 15 मार्च से शुरू होने जा रहा है जिसे हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इसके साथ ही मेले के शुरू होने से पहले प्रशासन तमाम प्रकार की तैयारियों में जुट गया है। दरअसल यह मेला 3 महीने तक संचालित होगा जिसमे भारी मात्रा मे भक्तों के आने की संभावना है। यह मेला विशेष रूप से हिंदू धर्म के भक्तों के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि देवी पूर्णागिरि का मंदिर एक प्रमुख शक्तिपीठ माना जाता है। मेले की तैयारी में प्रशासन ने सुरक्षा यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की योजना बनाई है ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या से न जूझना पड़े।
यह भी पढ़ें- बधाई: रामनगर की शालू की श्री राम की पेंटिंग महाकुंभ कला रंग प्रतियोगिता में चयनित……
Purnagiri Mela kab lagta hai??
बता दें चंपावत जिले के टनकपुर में हर वर्ष होली पर्व के अगले दिन मां पूर्णागिरि मेले का आयोजन किया जाता है। जिसके चलते इस वर्ष मां पूर्णागिरि मेला आगामी 15 मार्च से शुरू होने वाला है जिसके लिए प्रशासन ने तमाम प्रकार की तैयारियां करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने टनकपुर पहुंचकर तहसील सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर तैयारी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। 15 जून तक चलने वाले इस मेले को भव्य बनाया जाएगा। जिसके लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अभी से जुटाया जा रहा है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही वाहन पार्किंग पेयजल व्यवस्था यातायात स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ परिवहन व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बिजली पानी सड़क यातायात संबंधी समस्याओं को जल्दी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग को पूर्णागिरि में चिकित्सकों के साथ-साथ एंबुलेंस सेवा रखे जाने ,ठुलीगाड़ व भैरव मंदिर में मेडिकल कैंप लगाए जाने के साथ ही दुकानदारों से रेट लिस्ट चस्पा करने समेत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी : रुद्रप्रयाग मे बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग, 7.10 करोड रुपए की मिली मंजूरी…