Mussoorie news today: मसूरी में दर्दनाक हादसा, दो युवकों की चली गई जिंदगी
By
Mussoorie accident news today : नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दो युवकों की चली गई जिंदगी, अन्य युवक घायल
Mussoorie accident news today: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है। राज्य में आए दिन किसी न किसी कोने से भयावह सड़क हादसों की खबर आती रहती है जिसके चलते लोगों के मन में कहीं ना कहीं एक भय सा बैठ जाता है। ऐसी ही कुछ खबर आज देहरादून जिले के मसूरी से सामने आ रही है जहां पर दिल्ली के नोएडा से आए पर्यटकों का वाहन गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके चलते दो युवकों की मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag latest news: रुद्रप्रयाग में कालेज जा रही छात्राओं का वाहन गिरा खाई में
Mussoorie road accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को नोएडा से छह पर्यटक देहरादून के मसूरी घूमने के लिए निकले थे। तभी जैसे ही उनका वाहन देहरादून मसूरी मार्ग के पास मैगी प्वाइंट पर पहुँचा तो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसके चलते हादसे में दो पर्यटकों की जान चली गई जबकि अन्य चार पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सुबह 112 को दी। सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है वाहन में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें से तीन व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे जिन्हें मामूली चोटे आई थी जबकि तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी लेकिन इनमें से दो युवकों ने दम तोड़ दिया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व फायर सर्विस के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया जबकि दो शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचा कर जिला पुलिस को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें- Tanakpur Pithoragarh NH block : भारी भूस्खलन से बंद हुआ टनकपुर पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे
मृतक
० अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश ( 32) -वाहन चालक
० अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -31 वर्ष
घायल
० गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त (29
० राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश (30)
० मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश (28)
० सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर (27)
यह भी पढ़ें- Chamoli latest news today: बस और टैम्पो ट्रेवलर में भीषण भिड़ंत, मची चीख पुकार