VIDEO: उत्तराखंड पहुंच कर अरूणिता ने भी सुर में सुर मिलाकर पवनदीप के साथ गाया पहाड़ी गीत
Published on
इंडियन आइडल के मंच से समूचे देश विदेश में देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले पवनदीप राजन इन दिनों अपनी दोस्त अरूणिता कांजीलाल के साथ पहाड़ की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद दोनों बीते गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे। जहां वह लोकगायक गोविंद दिगारी एवं लोकगायिका खुशी जोशी के घर भी गए। सबसे खास बात तो यह है कि लोकगायिका खुशी की फरमाइश पर अरूणिता ने पवनदीप राजन के साथ सुप्रसिद्ध पहाड़ी गीत (Pawandeep Arunita Pahari Song) “प्यारी जन्मभूमि भूमि मेरो पहाड़” के बोल भी गुनगुनाए। जिसे सुनकर वहां मौजूद लोकगायक गोविंद दिगारी, लोकगायिका खुशी जोशी सहित अन्य तमाम लोग फूले नहीं समाए। आज हम उसी क्षण का विडियो आपको दिखाने जा रहे हैं जिसे लोकगायिका खुशी ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से आम जनमानस के साथ साझा किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के पवनदीप को इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता बनने पर मिले ये सब बंपर ईनाम
गौरतलब है कि मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन ने इस बार का इंडियन आइडल का खिताब हासिल किया था। इंडियन आइडल के मंच पर उन्होंने अपनी प्रतिभा का ऐसा जलवा बिखेरा था कि दर्शकों के साथ ही शो के जज भी पवनदीप के इस हुनर को देखते रह गए थे। बता दें कि बीते दिनों अरूणिता के साथ उत्तराखण्ड पहुंचे पवनदीप ने पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर पहुंचकर केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर व अन्य देवी-देवताओं के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Dehradun Car Accident News : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, 2 लोगों ने तोड़ा दम...
Haridwar News Hindi : होली खेलने के बाद गंगा मे स्नान करने जा रहे ग्रामीणों का...
Haldwani Mount Litera Zee School : हल्द्वानी में खुला माउंट लिटेरा जी स्कूल, अत्याधुनिक सुविधाओं से...
Dehradun Hit and Run Case : बेकाबू मर्सिडीज़ कार ने 6 लोगों को रौंदा, 4 मजदूरो...
Happy Phooldei Festival Wishes 2025: इस वर्ष 14 मार्च को मनाया जाएगा फूलदेई फूलसंक्राति लोकपर्व, आप...
Dehradun Car Accident News : होली से पहले बुझ गए चार घरों के चिराग, तेज रफ्तार...