Connect with us
Talla Sult electricity bill issue almora
Image: Talla Sult electricity bill issue (देवभूमि दर्शन)

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिले के तल्ला सल्ट में बिजली के बिल गलत आने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण….

Talla Sult electricity bill: तल्ला सल्ट में बिजली के बिल गलत आने पर ग्रामीण गुस्साएं, कहा बिल संशोधन से नहीं बनेगी बात

अल्मोड़ा जिले के तल्ला सल्ट अच्छरौन ग्राम निवासी रोहन बिष्ट ने देवभूमि दर्शन को बताया कि किसी गाँव वाले का एक महीने का बिल 50000 आ रहा है तो किसी का 10000 तो किसी का 13000 रुपए। इस मामले को लेकर बीते 13/02/2025 को भुनखाल मै कैंप लगया था जिसमें यही सामने बोला था कि मैं खुद आऊंगा लेकिन उन्होंने अपने बिल काटने वालों को भेजा जिसमें जनता बहुत भड़क गई और बहुत बहस बाजी हुई। हर गांव में हर ग्राम में हर मावशे में एक-एक लोग हैं और गांव में बिजली जलने का समय 6 से लेकर 10:00 बजे तक है उसके बाद लोग टाइम से सो जाते हैं। हर घर में एक-एक एलइडी बल्ब के अलावा कुछ नहीं चलता और जबकि मीटर 1kg वाट के हर बिल 4kg वाट पर आ रहा है।

रोहन बिष्ट का कहना है कि तल्ला साल्ट में डेढ़ साल से बिजली का बहुत अधिक बिल आ रहा है जिसमें आज दिनांक. 16/02/2025. एसडीओ का कहना है कि हम बिल में संशोधन करेंगे जबकि हमें बिल में संशोधन नहीं चाहिए हमें पूरे बिल सामान्य रूप से चाहिए। जब तक प्रत्येक घर का बिल ठीक नहीं होता हम अपनी हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे और बहुत जल्द हम एक जन आक्रोश रैली निकालने वाले हैं।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!