Chamoli Accident News: गहरी खाई में जा समाई कार दो युवकों की गई जिंदगी
Chamoli accident news : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर बोलेरो वाहन दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ है। जिसमें दो युवकों की जिंदगी चली गई।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के जोशीमठ नीति मोटर मार्ग पर सुराईथोटा भापकुंड पागती पुल के पास एक बोलेरो वाहन में सवार होकर तीन व्यक्ति CPPPL कंपनी के कार्य हेतु तथा कर्मचारियों व मशीनों की देखरेख करने वाले कर्मियों की चेकिंग करने हेतु निकले थे लेकिन जैसे ही उनका वाहन भापकुंड पुल के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 40 फीट गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा CPPPL कैंप में जाकर दी गई। वहीं स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा हादसे का शिकार हुए दोनों मृतकों के शवों को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योर्तिमठ पहुंचाया गया। जबकि घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों जम्मू कश्मीर के रहने वाले थे।