उत्तराखण्ड: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, अक्टूबर में भी सस्ता आएगा बिल
By
Uttarakhand electricity unit rate: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा निगम की बिजली दरों में 8.54% की वृद्धि के पुनर्विचार की याचिका को किया खारिज….
Uttarakhand electricity unit rate : उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा निगम द्वारा बिजली दरों में 8.54 की वृद्धि की याचिका को निरस्त कर उपभोक्ताओं को राहत दी है। दरअसल इस फैसले के चलते अब बिजली उपभोक्ताओं को बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं झेलनी पड़ेगी। यदि यूपीसीएल की ओर से प्रस्तावित 8. 54 की बढ़ोतरी होती तो उपभोक्ताओं को मासिक बिजली बिल का अधिक भुगतान करना पड़ता। आयोग के इस निर्णय से प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी। साथ ही यह सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही लगातार दूसरे महीने भी बिजली का बिल सस्ता आएगा। सितंबर माह के बाद अब अक्टूबर माह के बिल में भी उपभोक्ताओं को कम पैसे चुकाने पड़ेंगे। दरअसल अक्टूबर माह के लिए बिजली बिल में सात पैसे से लेकर 26 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी की गई है। आपको बता दें कि सितंबर माह के लिए पिछले महीने भी बिजली बिल की दरें 60 पैसे प्रति यूनिट की घटाई गई थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में पानी हुआ महंगा, स्मार्ट मीटर पकड़ रहा रफ्तार, चुकाना पड़ रहा अधिक बिल
UPCL uttarakhand electricity Bill आपको बता दें बीते शुक्रवार को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा निगम की बिजली दरों में 8. 54 प्रतिशत की वृद्धि के पुनर्विचार की याचिका को खारिज कर दिया है जिसके चलते बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। दरअसल आयोग ने अप्रैल 2024 से बिजली की दरों में 6.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी जिसके चलते ऊर्जा निगम ने नाकाफी मानते हुए पुनर्विचार की याचिका दायर की थी। जिस पर विचार करने से पहले आयोग ने जनता से सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की थी। इस दौरान 14 अगस्त को हुई सुनवाई मे उद्योग जगत ने इस बढ़ोतरी का विरोध करते हुए उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया और आपत्तियों का ध्यान रख याचिका को खारिज किया है।