IAS Meenakshi Sundaram Secretary: आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को मिला प्रमोशन, बनाए गए प्रमुख सचिव…
IAS Meenakshi Sundaram Secretary उत्तराखंड सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है जिसके चलते आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को पदोन्नत कर उन्हें प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। दरअसल काफी समय से आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम को लेकर चर्चाएं चल रही थी जिन पर अब विराम लग चुका है। बताते चले यह पद उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और प्रशासनिक कौशल के लिए दिया गया है जिसके तहत अब वह प्रमुख सचिव का कार्यभार संभालते हुए नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं बल्कि राज्य सरकार की प्रशासनिक दिशा में आर मीनाक्षी सुंदरम की नियुक्ति के बाद और अधिक सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- बधाई: वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक मेहरा बने नैनीताल हाईकोर्ट के जज, सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई
बता दें उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को पदोन्नत कर दिया है जिसके चलते अब मीनाक्षी सुंदरम प्रमुख सचिव स्तर पर पहुंच गए है। दरअसल लंबे समय से आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को लेकर प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नत होने की चर्चाएं चल रही थी जिन पर अब विराम लग चुका है। बताते चले आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम वर्ष 2001 बैच के अफसर हैं। प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नति के लिए 25 साल की सेवा अवधि जरूरी होती है जिन्हें आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम जनवरी 2026 में अपने 25 साल की सेवा पूरी कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी को सेवा अवधि में कुछ महिनो की शिथिलता देते हुए उन्हे प्रमोशन का तोहफा दिया है। इससे पहले भी कई अधिकारियों को प्रमोशन के लिए शिथिलता दी जाती रही है । आर मीनाक्षी सुंदरम के प्रमुख सचिव स्तर पर प्रमोशन के बाद अब शासन में तीन अधिकारी प्रमुख सचिव स्तर के होंगे। जिसमें सबसे सीनियर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु है जबकि इसके बाद प्रमुख सचिव के तौर पर शासन में एल फैनई भी जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं और अब प्रमोशन के बाद आर मीनाक्षी सुंदरम भी प्रमुख सचिव स्तर पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand chief secretary: कौन बनेगा उत्तराखण्ड का अगला मुख्य सचिव, इनकी हो रही चर्चा