यदि आप भी नए साल का जश्न मनाने के लिए नैनीताल जाने की सोच रहे हैं तो पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ ले। नए साल के अवसर पर सैलानियों की पहली पसंद नैनीताल होती है। नैनीताल में नए साल पर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है जिस कारण पार्किंग की समस्या खड़ी हो जाती है। पार्किंग की समस्या की वजह से उत्तराखंड पुलिस को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी समस्या को देखते हुए नैनीताल में दोपहिया वाहनों की एंट्री 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी को बंद कर दी गई है। बता दें कि इस नियम को आज से ही लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- राजपथ पर नजर आएगा मानसखंड, कुछ ऐसी दिखेगी देवभूमि उत्तराखंड की झांकी
बताते चलें कि नैनीताल के स्थानीय लोगों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही एंट्री दी जाएगी। वही चौपहिया वाहनों से आने वालों के लिए भी पुलिस द्वारा नियम लागू किए गए हैं। चौपहिया वाहन से आ रहे पर्यटको को पार्किंग मे प्री- बुकिंग के आधार पर ही एंट्री दी जाएगी। इसके साथ ही पार्किंग फुल होने पर वैकल्पिक पार्किंग मे अपने वाहन को खड़ा करना होगा तथा शटल सेवा के माध्यम से शहर के अंदर एंट्री करनी होगी। इन सभी नियमों को लागू करते हुए एसपी डॉ जगदीश चंद्र का कहना है कि पार्किंग के फूल हो जाने के पश्चात होटल में प्री-बुकिंग करने वाले पर्यटको के वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी। रूसी बाइपास पर पर्यटको के वाहन पार्क करके शटल से शहर भेजा जाएगा। दोपहिया वाहनों को भी दो दिन नगर में एंट्री नहीं दी जाएगी। यह नियम बाहरी पर्यटकों के साथ ही स्थानीय पर्यटकों के लिए भी लागू किया जाएगा। हालांकि रोजमर्रा आवाजाही करने वाले कार्मिकों तथा अन्य लोगों को नगर में जाने की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें- नए साल पर आ रहे हैं मसूरी तो सफर से पहले जरूर पढ़ लीजिए ये ट्रैफिक प्लान नहीं तो होगी फजीहत