Kashipur Haridwar four lane highway: काशीपुर हरिद्वार फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य मार्च तक होगा पूरा, 86% कार्य हुआ पूरा……
Kashipur Haridwar four lane highway उत्तराखंड के काशीपुर हरिद्वार फोरलेन मार्ग के निर्माण कार्य ने तीव्र गति पकड़ ली है जिसके तहत यह कार्य मार्च तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है जिसका 86% कार्य पूर्ण हो चुका है। दरअसल फोरलेन का निर्माण कार्य क्षेत्रीय यातायात में सुधार लाएगा और यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुगम बनाने में सफल साबित होगा । काशीपुर हरिद्वार फोरलेन मार्ग के पूरा होने से राज्य में पर्यटन व्यापार और यातायात के दृष्टिकोण मे भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा यही नहीं बल्कि यह मार्ग यात्रियों को तेज और सुरक्षित यात्रा की सुविधा भी देगा जिससे काशीपुर और हरिद्वार के बीच यात्रा समय में कमी आएगी।
यह भी पढ़िए:
Kashipur Haridwar four lane update बता दें काशीपुर हरिद्वार फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है जिसके चलते अभी तक 86% फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जिसे पूरा करने के लिए कंपनी ने 21 मार्च तक का लक्ष्य रखा है। वहीं नजीबाबाद बाईपास का कार्य भी मार्च तक पूरा होकर यातायात के लिए सुचारु कर दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल 2200 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे काशीपुर हरिद्वार फोरलेन के निर्माण कार्य ने नजीबाबाद क्षेत्र में तेज गति पकड़ ली है जबकि चिड़ियापुर क्षेत्र में भी फोरलेन का कार्य तेज गति पकड़ चुका है। यदि 21 मार्च तक फोरलेन का कार्य पूरा हो जाता है तो इससे राहगीरों की आवागमन संबंधी सभी समस्याएं आसानी से दूर हो सकेंगी । बताया जा रहा है कि वन्य जीव गलियारों का करीब 46 फ़ीसदी निर्माण कार्य हो चुका है। बताते चले वन इलाके में हाथी और अन्य वन्य जीवन की आवाजाही के लिए फोरलेन हाईवे पर सात अंडर पास बनाए जाने हैं जिसमें चार एलीफेंट अंडर पास है।