Connect with us
Kedarnath by election date 2024 bypoll
Image: Kedarnath by election 2024 (social media )

उत्तराखण्ड

Kedarnath Election Date: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित

Kedarnath By election 2024 : आगामी 20 नवम्बर ko केदारनाथ विधानसभा सीट पर होंगे उप चुनाव…. 

Kedarnath By election 2024 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसके चलते आगामी 20 नवंबर को विधानसभा की सीट पर मतदाताओं द्वारा अपनी पसंदीदा पार्टी के पक्ष में मतदान किया जाएगा। जिसके परिणाम 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। दरअसल विधायक शैलारानी के निधन के बाद विधानसभा की रिक्त पड़ी इस सीट पर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने होने वाली है जिसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसका समर्थन करती है।

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड : दिवाली के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने किया हड़ताल का ऐलान जाने बड़ी वजह

Kedarnath Election Date 2024: बता दें केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तिथि का ऐलान कर दिया गया है जिसके चलते आगामी 29 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी तथा चार नवंबर तक नाम वापसी का मौका प्रत्याशियों को दिया जाएगा। जबकि 20 नवंबर को विधानसभा सीट पर मतदान होगा जिनकी मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। दरअसल 92 हजार मतदाता वाले केदारनाथ विधानसभा में विधायक शैलारानी के निधन के बाद उपचुनाव होने जा रहा है। इस दौरान रुद्रप्रयाग जिले में आचार संहिता लागू होगी जिसमें 90,540 मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए 173 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं तथा 166 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को एक दिन पहले ही रवाना किया जाएगा जबकि सात मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां दो दिन पहले ही रवाना होंगी। इसी तरह से चुनाव के लिए 27 सेक्टर और दो जोन बनाए गए हैं जिसकी कार्यवाही सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा शुरू कर दी गई है। वहीं केदारनाथ सीट पर विजयी पाने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है भाजपा ने मंडल से लेकर बूथ स्तर पर एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी है जिसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला व ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों को दूरस्थ गांव में जनसंपर्क के लिए कहा गया है जिनकी प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है कांग्रेस की ओर से जहां आपदा प्रभावितों की समस्याओं को मुद्दा बनाया जा रहा है वहीं केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से भी पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर जनता किसके पक्ष में मतदान करती है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!