Chamoli rain news today: अचानक सड़क पर बहने लगा मट मैला पानी, खौफनाक मंजर देख दहशत में ग्रामीण
By
Chamoli rain news today: चमोली मे अचानक सड़क पर बहने लगा मट मैला पानी, लोगों में दहशत, कई सड़के बंद…..
Chamoli rain news today : उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते कई सड़कों पर मलबा आ चुका। वहीं कई सारे मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं। जिससे ग्रामीण और यात्रियों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर मलबा बह रहा है जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। इतना ही नहीं बल्कि सड़क मार्ग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे कई गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क कट गया है।
यह भी पढ़ें- Nainital cloud burst: नैनीताल में बादल फटने से भारी तबाही, स्कूल बस समेत कई वाहन मलबे में दबे
Chamoli road status today बता दें चमोली जिले के थराली में भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते कुहेड़-मैठाणा-मथरपाल सड़क व धारकोट क्षेत्र में गैस गोदाम के पास भारी मात्रा में मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सड़क पर लगातार मटमैला पानी बह रहा है जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए जबकि गरमथा तोक के पास हो रहे भूस्खलन से सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जिससे कई गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क कट गया है। अक्सर देखा जाता है की पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क कटिंग के बाद डंपिंग जोन नहीं बनाए जाते हैं जिसके कारण मलवा जगह-जगह पर डाल दिया जाता है। जो बरसात के दौरान लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर देता है इतना ही नहीं बल्कि सड़क कटिंग के दौरान डंपिंग जोन ना होने के चलते मलवा गदेरे में फेंक दिया जाता है। जिससे करोड़ों रुपए से बनी सड़के भी लापरवाही की भेंट में चढ़ जाती हैं। कुहेड़-मथरपाल सड़क पर बहते मटमैले पानी का भयावह नजारा देखा जा सकता है।