Phool Chand Assam rifles: असम राइफल्स में वारंट अफसर के पद पर तैनात फूल चंद यादव ड्यूटी के दौरान मणिपुर में हुए शहीद, प्रदेश में शोक की लहर….
Phool Chand Assam rifles: मणिपुर से समूचे उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहाँ पर अपना फर्ज निभाते हुए असम राइफल्स में वारंट अफसर के पद पर तैनात राजधानी देहरादून के निवासी फूल चंद यादव ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि हृदय गति रुकने से उनकी जिंदगी चली गई । उनकी शहादत की खबर सुनते ही उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे प्रदेश में शोक की लहर व्याप्त है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के इंदिरा नगर स्थित कॉलोनी बसंत विहार 33 के निवासी 55 वर्षीय फूलचंद यादव असम राइफल्स में वारंट अफसर के पद पर तैनात थे जो इन दिनों मणिपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। तभी बीते मंगलवार की सुबह ड्यूटी के दौरान उनका अचानक से स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनकी हृदय गति रुक गई जिसके कारण उनकी जिंदगी चली गई। जिसकी जानकारी सेना के जनसंपर्क अधिकारी देहरादून के लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने अन्य सेना के अधिकारियों को दी । वही मणिपुर में कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीते 30 जनवरी की सुबह शहादत को प्राप्त हुए फूल सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया जहां पर उनके पार्थिव शरीर को ताबूत से लिपटा देखा उनकी पत्नी कमलेश यादव और बेटी शीतल यादव समेत उनका बेटा शिवम यादव खुद के आंसू रोक नहीं पाए। जिसके बाद फूलचंद यादव का पार्थिव शरीर हरिद्वार घाट पर ले जाया गया जहां पर उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बताया जा रहा है कि शहीद फूलचंद 11 दिसंबर 1990 को असम राइफल्स में भर्ती हुए थे जिनकी सेवा के 34 वर्ष पूरे होने के एक महीने बाद ही उनकी जिंदगी चली गई ।