Pithoragarh CloudBurst News :पिथौरागढ़ में बादल फटने से हुई तबाही महिला की गई जिंदगी
Pithoragarh cloudburst News: चंपावत के बाद अब पिथौरागढ़ में फट गया बादल महिला और चार मवेशियों की गई जिंदगी
Pithoragarh cloudburst News: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बादल फटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है चंपावत के बाद अब पिथौरागढ़ से भी बादल फटने की खबर सामने आ रही है। जी हां पिथौरागढ़ जिले में बिसाड़ इलाके के गढ़कोट गांव में बादल फटा है जिससे पहाड़ी से आया मलबा एक घर में घुस गया, इस आपदा में घर में मौजूद महिला देवकी उपाध्याय और चार मवेशियों की मौत हो गई वहीं महिला के बेटे-बहु और पोते ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
आपको बता दें कि पहाड़ी से पानी के सैलाब के साथ आया मलबा जब घर में घुसा तो उस समय देवकी देवी के साथ उनका पोता प्रियांशु, बेटा मनोज चंद्र उपाध्याय और बहू चंद्रकला भी मौजूद थे, जिन्होंने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन देवकी देवी भाग नहीं पाई और मलबे में दबने से उनकी हादसे में मौत हो गई। इसके अलावा मकान गौशाला में बंधी दो गायें और दो बछड़े भी आपदा की भेंट चढ़ गए।पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने मलबे में फंसे शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा।