गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: जलेथा गांव के रिषभ का भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक आफीसर पद पर चयन….
राज्य के होनहार युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर चहुंओर छाए हुए हैं। अपने हुनर के बलबूते राज्य के इन युवाओं की अभूतपूर्व सफलता की खबरें आए दिन सामने आती रहती है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो साइंटिफिक ऑफिसर के लिए चयनित हुए है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के जलेथा गांव निवासी रिषभ चौहान की, जिनका चयन भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर, मुंबई में बतौर साइंटिफिक ऑफिसर के लिए चयन हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर जहां परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड हुआ गौरान्वित रोहिणी बनी भाभा परमाणु अनुसंधान में वैज्ञानिक अधिकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर के जलेथा गांव निवासी रिषभ चौहान का चयन भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर, मुंबई में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर हो गया है। बता दें कि अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय से प्राप्त करने वाले रिषभ ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा एसवीएम इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग से उत्तीर्ण की तदोपरांत उन्होंने 2017 में एनआईटी श्रीनगर उत्तराखंड से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2020 में दिल्ली आईआईटी से एमटेक किया। बताते चलें कि रिषभ की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।