Rishikesh News hindi: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में कटा टीटी का पैर, सिर पर आई कई गम्भीर चोटे. Rishikesh News hindi: उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय टीटी के साथ एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जिसके चलते टीटी प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गए। इतना ही नहीं बल्कि इसी बीच ट्रेन चलने लगी जिसके कारण उनका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं उनके सिर पर भी काफी चोटे आई। इस घटना के घटित होते ही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन में ड्यूटी करने के लिए पहुंचे टीटी सरीन कुमार ट्रेन मे चढ़ते वक़्त अचानक से पैर फिसलने के कारण प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गए । जब तक रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य रेलवे के अधिकारी कुछ कर पाते तब तक ट्रेन ने तीव्र रफ्तार पकड़ ली थी। इसी बीच किसी तरह ट्रेन को स्टेशन मास्टर ने रुकवाया और ट्रेन तथा प्लेटफार्म के बीच फंसे टीटी को बाहर निकाला गया। इस दौरान टीटी सरीन कुमार का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उनके माथे पर भी काफी चोटे आई। तभी आनन फ़ानन मे रेलवे कर्मचारियों द्वारा टीटी को उपचार के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों को उनका पैर काटना पड़ा।