Tanakpur Bageshwar Rail line Latest News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन निर्माण के लिए बजट देने की करी घोषणा, पहाड़ों पर ट्रेनों के दौड़ने का सपना जल्द होगा साकार…..
Tanakpur Bageshwar Rail line Latest news: टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का सपना जल्दी पूरा हो सकता है क्योंकि अब इसका बजट तैयार किया जाएगा जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर जिले में कांडा महोत्सव के दौरान की है। दरअसल टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन उत्तराखंड के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है जो पहाड़ी क्षेत्रों में परिवहन की सुविधा बढ़ाने और क्षेत्र के आर्थिक तथा पर्यटन विकास में अहम भूमिका निभाएगी। टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन न केवल उत्तराखंड के विकास को गति देगी बल्कि यह पहाड़ी जीवन शैली में बड़ा बदलाव लाने का दावा करती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बागेश्वर टनकपुर के बीच जल्द दोड़ेंगी ट्रेन, केंद्रीय रेल मंत्री से CM धामी ने की बात
बता दें बीते 17 दिसंबर को बागेश्वर जिले के कांडा महोत्सव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे थे जहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की कई सारी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार राज्य की प्रगति के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही हैं जिसके चलते उनके द्वारा मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना के तहत मंदिरों को सही किया जा रहा है जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है इतना ही नहीं बल्कि कई योजनाओं का जल्द पूरा होना यह भी दिखाता है कि सरकार कितनी तेजी से काम कर रही है। इस बीच उन्होंने कहा कि चंपावत जिले के टनकपुर से बागेश्वर जिले तक रेल लाइन निर्माण के लिए जल्द बजट जारी किया जाएगा। जिसके लिए रेल लाइन के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है और जल्द ही इसका लाभ लोगों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: फिर धूमिल हुई टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन की उम्मीदें, बजट में जिक्र तक नहीं
बताते चलें बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के प्रयासों की गति पकड़ने के बाद अब उत्तरकाशी और बागेश्वर रेल परियोजनाओं में तेजी लाने की दरकार है जिसके लिए केंद्रीय बजट में विशेष सहायता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है जिसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया जा चुका है। राज्य के लिए यह रेल परियोजनाएं ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी एक बेहतर और श्रेष्ठ विकल्प मानी जा रही है जिससे यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है। बरहाल जिस गति से ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन बनाने का कार्य चल रहा है उससे राज्य को काफी सारी उम्मीदें बढ़ती हुई नजर आ रही है। सरकार चाहती है कि चार धाम रेल परियोजना के तहत बद्रीनाथ केदारनाथ के साथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम भी रेल लाइन से जुड़े इतना ही नहीं बल्कि इसी तरह बागेश्वर टनकपुर ब्रॉड गेज रेल परियोजना के निर्माण को भी एक नई दिशा मिल सके।
यह भी पढ़ें- विडियो: अजय टम्टा ने संसद में उठाई पहाड़ की पीड़ा, बागेश्वर रेल लाइन सहित कई मांगों का किया जिक्र
सरकार का कहना है कि दोनों परियोजनाओं के लिए केंद्रीय बजट में प्रावधान हो ताकि स्थानीय लोगों को परिवहन की सुगम व्यवस्था मिल सके। आपको जानकारी देते चले टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का सपना लोग बहुत पहले से देख रहे है जिसका कार्य अंग्रेजी हुकूमत ने 1882 में पहली बार बनाना शुरू किया था जिसके लिए 1912 मे पहला सर्वे किया गया। वहीं तब से लेकर अभी तक सात सर्वे हो चुके हैं। फाइनल सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक रेल लाइन में टनकपुर से बागेश्वर के बीच दर्जन भर स्टेशन बनाए जाने हैं जो 170 किलोमीटर की रेल लाइन के बीच बनने हैं।
यह भी पढ़ें- Good News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू की यह सुविधा, मिलेगा गर्मा-गर्म खाना