उत्तराखण्ड: अब बच्चों को नहीं ढोना पड़ेगा भारी बस्ता, सभी स्कूलों में लागू होगी नई व्यवस्था
Uttarakhand school bag news : शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं की कक्षा के अनुसार तय किया बस्ते का वजन, प्रदेश के सभी विद्यालयों में लागू होगी व्यवस्था…
Uttarakhand school bag news : उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के भारी बस्ते के बोझ को कम करने के लिए एक नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत छात्रों के बस्तो का वजन उनकी कक्षा के अनुसार तय किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य स्थिति को सुरक्षित रखना है। यह व्यवस्था प्रदेश के सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी। शिक्षा विभाग ने यह कदम विद्यार्थियों को भारी बस्ते के बोझ से राहत देने और उन्हें शिक्षा के प्रति अधिक प्रोत्साहित करने के लिए उठाया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand scholarship scheme 2024: उत्तराखंड में छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं को अब बार-बार नहीं करना पड़ेगा आवेदन…
uttarakhand school student news today
बता दें शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं की कक्षा के अनुसार स्कूल बस्ते का वजन तय किया है। जिसमें पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को बस्ता मुक्त रखा जाएगा जबकि कक्षा 6 और 7 के छात्र छात्राओं के बस्ते का वजन 3 किलोग्राम से अधिक नहीं होगा वहीं 12वीं के छात्र-छात्राओं के बस्ते का वजन 5 किलोग्राम से अधिक नहीं होगा। दरअसल शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश पर 11 जनवरी 2024 को प्रदेश के विद्यालयों में बस्ता रहित दिवस के संचालन के निर्देश दिए गए थे। जबकि अब केंद्र सरकार के स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के आधार पर स्कूल बस्ते का वजन तय किया गया है। इस संबंध में शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक अकादमी की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जिसके आधार पर कक्षावार स्कूल बस्ते का वजन तय किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना: छठी एवं नौवीं के छात्र छात्राओं को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, जल्द करें आवेदन…
ये रहेगा बस्ते का वजन
कक्षा बस्ता (किलो में)
पूर्व प्राथमिक बस्ता मुक्त
कक्षा 1 व 2 1.6 से 2.2
कक्षा 3 से 5 1.7 से 2.5
कक्षा 6 से 7 2 से 3
कक्षा 8 2.5 से 4
कक्षा 9 व 10 2.5 से 4.5
कक्षा 11 व 12 3.5 से 5