उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा जेसीबी के ऊपर टूटकर गिरी भारी चट्टान, चालक की गई जिंदगी
By
Chamoli JCB accident today : सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी पर गिरी चट्टान, मलबे की चपेट में आने से चालक की मौत…
Chamoli JCB accident today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में दर्दनाक हादसों का कहर बरकरार है। दरअसल यहां के कई मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसको ध्यान में रखते हुए चमोली जिले के गैरसैंण में भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है। जिसके लिए मलबे को जेसीबी की सहायता से डंपर में भरा जा रहा है लेकिन इसी दौरान बीते बुधवार को मलवा भरते समय जेसीबी के ऊपर भारी चट्टान गिर गई जिसके चलते चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बेसहारा सांड फिर बना यमराज टकराकर चली गई बाइक सवार युवक की जिंदगी
Chamoli accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गैरसैंण में पज्याणा मोटर मार्ग पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए जेसीबी की मदद से मलबे को डंपर में भरा जा रहा है। इसी दौरान बीते बुधवार को भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी था जिसके चलते दोपहर के करीब 12:00 बजे गैरसैंण से 15 किलोमीटर दूर घंडियाल गांव के लोयाव गधेरे के पास जेसीबी की सहायता से मलबे को डंपर में भरा जा रहा था लेकिन तभी इस दौरान चट्टान जेसीबी के ऊपर गिर गई जिससे मलबे मे दबकर जेसीबी चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मलबे मे दबे चालक के शव को निकलवाया। बताया जा रहा है कि मृतक चालक बिजनौर का निवासी था।
यह भी पढ़ें- Udham singh Nagar news: बोलेरो की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की चली गई जिंदगी