उत्तराखण्ड रोडवेज से बड़ी खबर थम सकते हैं बसों के पहिए यात्रियों की होगी फजीहत
By
uttarakhand roadways strike today: एक बार फिर थम सकते हैं उत्तराखण्ड की लाइफ लाइन के पहिए, उत्तराखण्ड रोडवेज के कर्मचारियों ने दी चक्काजाम की चेतावनी..
आज की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड परिवहन निगम से सामने आ रही है जहां विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों द्वारा 27 सितंबर की रात 11 बजे से चक्काजाम की चेतावनी दी गई है। बता दे कि उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा इस संबंध में बैठक बुलाई गई। जिनका कहना है कि पूर्व की लगातार सहमति के बावजूद भी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
(uttarakhand roadways strike today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ये किस हालातों में दौड़ा रहें है रोडवेज बसों को यात्रियों की जिंदगी के साथ बड़ा खिलवाड़
बताते चले कि 11 सितंबर को कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को आंदोलन का नोटिस दिया था। मोर्चा संयोजक अशोक चौधरी, दिनेश पंत, रविनंदन कुमार, राम किशुन राम ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन नोटिस पर 25 अप्रैल को शासन और निगम स्तर पर वार्ता का सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ था।लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया।जुलाई में फिर से द्विपक्षीय वार्ता के पश्चात आश्वासन दिया गया लेकिन फिर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
(uttarakhand roadways strike today)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड रोडवेज से आई बड़ी खुशखबरी जानिए क्या है नया प्लान….
आपको बता दें कि मंगलवार को हुई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा बैठक में चक्काजाम की रणनीति बनाई गई। इस आंदोलन में परिवहन निगम के सभी संवर्ग के कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की मांगे कुछ इस प्रकार से है।
*मृतक आश्रितों को निगम में नियमित सेवा हेतु अप्रैल में सहमति मिली लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की गई।
*संविदा, आउटसोर्स विशेष श्रेणी चालक-परिचालक को सेवानिवृत्ति या मृत्यु पर दो लाख ग्रेच्युटी का आदेश।
*अवैध बस संचालन रोकने के लिए पुलिस-परिवहन की संयुक्त टीम की कार्रवाई तथा पांच ई-बसों का अवैध संचालन जारी।
*-सभी कार्मिकों, तकनीकी संवर्ग कार्मिकों को भी एसीपी का लाभ ।
*आईएसबीटी का स्वामित्व परिवहन निगम को ।
(uttarakhand roadways strike today)
यह भी पढ़ें- बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड और यूपी के बीच चलने वाली ये रोडवेज बसें होंगी बंद….
*निगम में 600 नई बसें खरीदने तथा अनुबंधित बसों के नए अनुबंध पर रोक लगाने ।
*संविदा परिचालकों को सुनवाई का मौका दिए बिना सेवा समाप्त करने पर रोक लगाने की।
*सभी संवर्गों में रिक्त पदों पर तत्काल पदोन्नति करने।
*ऑनलाइन वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में एकरूपता अपनाने।
*संविदा, विशेष श्रेणी चालक-परिचालक, आउटसोर्स कर्मियों के लिए अलग से सेवा नियमावली बनाने ।
*जनवरी-सितंबर 2017 के सातवें वेतनमान एरियर का भुगतान करने।
*आउटसोर्स एजेंसी की अनियमितता पर प्रतिभूति जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराने।
(uttarakhand roadways strike today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें ?? ये रहा साधारण सा तरीका..
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
