Uttarakhand weather Update tomorrow: उत्तराखंड में 17 सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट किया जारी।
Uttarakhand weather Update tomorrow उत्तराखंड में बीते 12 सितंबर से बारिश का दौर जारी है और अब मानसून विदाई के समय कहर बनकर बरस रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड के सभी पर्वतीय जनपदों पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, पौड़ी , रुद्रप्रयाग, चमोली , उत्तरकाशी और टिहरी समेत देहरादून में 17 सितंबर तक मध्यम से तीव्र बारिश का दौर जारी रहेगा जिसको लेकर मौसम विभाग द्वारा यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि मैदानी जिलों उधम सिंह नगर और हरिद्वार में 14 सितंबर से बारिश के कोई आसार नहीं है। आज 13 सितंबर को उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था जिसके चलते विद्यालयों में अवकाश रखा गया और भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इस बीच जगह-जगह भूस्खलन होने से सड़क मार्ग भी बाधित हो रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन ने पर्वतीय रूटों पर अति आवश्यक होने पर ही सफर करने की सलाह दी है।